in

Kurukshetra News: पुलिस चौकी प्रभारी पर हमले के आरोपियों का सुराग नहीं Latest Haryana News

Kurukshetra News: पुलिस चौकी प्रभारी पर हमले के आरोपियों का सुराग नहीं Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। ज्योतिसर पुलिस चौकी प्रभारी पर हमले के आरोपियों का पुलिस सुराग नहीं लगा पाई है। वारदात के अगले दिन मंगलवार को पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास करती रही लेकिन समाचार लिखने जाने तक कोई हाथ नहीं आया। उधर पुलिस ने चौकी इंचार्ज प्रिंस के बयान पर कई युवकों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है। वहीं हमले में घायल प्रिंस अभी निजी अस्पताल में उपचाराधीन है। शिकायत में प्रिंस ने बताया कि ज्योतिसर नहर पर कई युवक डंडे लेकर खड़े थे। सूचना पर वह अन्य कर्मियों के साथ वहां पहुंचा तो हथियारों से लैस युवकों ने उस पर ही हमला कर दिया। उसके पेट में चाकू घोंप दिया तो जेब से आईकार्ड व 2900 रुपये भी निकाल लिए। वारदात को अंजाम देकर आरोपी युवक फरार हो गए। आरोपियों ने उनकी ड्यूटी में भी बाधा डाली

Trending Videos

दुकान से नकदी व बर्तन चोरी

इस्माईलाबाद। एक दुकान से नकदी व हजारों के बर्तन चोरी कर लिए गए। बलविंद्र सिंह निवासी ठोल ने बताया कि उन्होंने गांव में ही गुरुद्वारा के समीप बर्तन की दुकान की हुई है। गत देर रात को वह हर रोज की तरह दुकान बंद कर घर आया था। अगले दिन सुबह दुकान पर पहुंचा तो ताला टूटा मिला। जांच की तो लॉकर से तीन हजार की नकदी व करीब 85 हजार के बर्तन गायब मिले।

रेहड़ी से चोरी पर बढ़ा विवाद, परिवार पर हमला

कुरुक्षेत्र। रेहड़ी से रुपये चोरी किए जाने को लेकर दो पक्षों में विवाद बढ़ गया, जिसके चलते एक परिवार पर किए हमले में कई लोग घायल हो गए। इंदिरा काॅलोनी निवासी अर्जुन ने पुलिस को दी शिकायत में आरोप लगाते हुए बताया कि वह गोल बैंक के पास रेहड़ी लगाता है। वह रेहड़ी छोड़कर किसी काम से घर गया और जब वापस आया तो वहां एक बच्चा गल्ले से रुपये चोरी कर रहा था। उसने उसे रोक दिया तो बाद में उसके परिजन उसी पर ही आपत्ति करने लगे। शाम के समय धर्मवीर, सोमपाल, पवन व कई महिलाएं आईं और उसके घर पर हमला कर दिया जिसमें उसके अलावा मां व बहन को भी चोट आईं। इसके बाद आरोपी धमकी देते हुए फरार हो गए। पुलिस ने शिकायत पर सात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

महिला के गले से चेन झपटी

कुरुक्षेत्र। सेक्टर तीन में घर के बाहर सफाई कर रही एक महिला के गले से एक युवक चेन झपटकर फरार हो गया। बिमलेश कुमारी ने पुलिस को शिकायत दी है, जिसमें उन्होंने बताया कि सुबह करीब साढ़े छह बजे वह अपने घर के बाहर सफाई कर रही थी तभी एक युवक आया और उसके गले से सोने की चेन झपट ली, जिसके बाद वह दूसरे युवक के साथ बाइक पर सवार होकर फरार हो गया। संवाद

लाखों का कैमरा व अन्य सामान चुरा ले गए चोर

कुरुक्षेत्र। सेक्टर पांच में एक घर से चोर तीन लाख का कैमरा व अन्य सामान चुरा ले गए। विकास निवासी सेक्टर 12 चंडीगढ़ ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह सेक्टर पांच स्थित एक घर में 22 अगस्त से रह रहा हूं। वह फोटोग्राफर है और उसके पास कैमरा था, जिसकी कीमत तीन लाख रुपये है। गत रात को वह कैमरा घर में ही रखकर सो गया। सुबह उठा तो उसके अन्य सामान के साथ-साथ कैमरा भी गायब मिला।

[ad_2]
Kurukshetra News: पुलिस चौकी प्रभारी पर हमले के आरोपियों का सुराग नहीं

Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी ने दी सफाई, बोले-असंध मेरा घर, घर भरने का मतलब है असंध हलके का विकास करना Latest Haryana News

Haryana: कांग्रेस प्रत्याशी ने दी सफाई, बोले-असंध मेरा घर, घर भरने का मतलब है असंध हलके का विकास करना Latest Haryana News

video haryana congress candidate gave clarification said assandh is my home की सबसे ताज़ा खबर Latest Haryana News