{“_id”:”676481a7e3aadb91ba0d8997″,”slug”:”match-draw-between-police-post-and-police-station-village-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1006-128719-2024-12-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: पुलिस चौकी और थाना गांव के बीच हुआ मैच ड्रॉ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिहोवा। खिलाड़ियों के साथ मैच खेलते पुलिसकर्मी।
कुरुक्षेत्र। जिला पुलिस नशे पर अंकुश लगाने और युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए खेलों का आयोजन करवा रही है। इसी को लेकर चौकी गुमथला गढू प्रभारी उपनिरीक्षक राज कुमार ने अपनी टीम के साथ थाना गांव में पहुंचकर हैंडबॉल मैच खेलकर युवाओं का मनोबल बढ़ाया साथ ही युवाओं को नशे के बारे में जागरूक किया। पुलिस और युवाओं के बीच हुआ यह मैच ड्रॉ रहा।
Trending Videos
पुलिस चौकी प्रभारी ने बताया कि समाज में अधिकांश अपराध नशे के कारण होते हैं। आजकल युवाओं में शराब, गुटखा, सिगरेट, बीड़ी, खैनी खाने का चलन बढ़ रहा है। पहले युवा नशा शौक के कारण करता है और बाद में धीरे-धीरे वह अन्य नशे हेरोइन व अफीम लेना शुरू कर देता है। नशे की लत पड़ने पर उसका जीवन बर्बाद हो जाता है। नशे की बुरी लत से हमारे स्वास्थ्य के साथ धन की हानि होती है।
उन्होंने युवाओं को नशे से दूर रहकर समाज व देशहित में कार्य करने चाहिए। नशे जैसी बीमारी को जड़ से खत्म करने के लिए गांव स्तर पर कमेटियां बनाकर प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। अगर उनके क्षेत्र में कोई नशा तस्करी, नशा बेचने के संबंध में कार्य करता है तो पुलिस को सूचना दें। सूचना देने वाले की पहचान गुप्त रखी जाएगी।
[ad_2]
Kurukshetra News: पुलिस चौकी और थाना गांव के बीच हुआ मैच ड्रॉ