{“_id”:”686448e6749185cde70cea0e”,”slug”:”the-uncle-who-spread-terror-by-firing-was-caught-by-the-police-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-138092-2025-07-02″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: पुलिस के हत्थे चढ़ा फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला मामा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी
Trending Videos
पिहोवा। पांच दिन पहले लेनदेन के विवाद में घर के बाहर हवाई फायर कर दहशत फैलाने के मामले में पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से पांच कारतूस सहित एक 32 बोर की रिवाल्वर बरामद की है, जो वारदात के दौरान प्रयोग में लाई गई थी। पकड़े गए युवक की पहचान प्रीतम निवासी पिहोवा के रूप में हुई है। थाना सदर पिहोवा की टीम ने उक्त को काबू कर अदालत में पेश किया, जहां से उसे कारागार भेज दिया गया।
घटनाक्रम के अनुसार 26 जून की रात्रि करीब नौ बजे प्रीतम अपने दो दोस्तों के साथ गांव भौर सैयदा के चीमा फार्म पर अपने भांजे के डेरे पर पहुंचा था और वहां उसे डराने व धमकाने के लिए पांच हवाई फायर किए थे जिससे आसपास के लोगों में दहशत फैल गई थी। सूचना पर पुलिस उपाअधीक्षक पिहोवा निर्मल सिंह सहित सीन ऑफ क्राइम टीम ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की थी। फायरिंग करने वाले लोगों को पकड़ने के लिए नाकाबंदी की गई थी, लेकिन उस समय वे भागने में कामयाब हो गए थे। इस संबंध में गुरमंतर सिंह ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी।
[ad_2]
Kurukshetra News: पुलिस के हत्थे चढ़ा फायरिंग कर दहशत फैलाने वाला मामा