[ad_1]
इस्माईलाबाद। पिहोवा रोड पर डयूटी मजिस्ट्रेट से बात करते हुए ग्रामीण। संवाद
इस्माईलाबाद। शहर से गुजर रहे अंबाला हिसार रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन पर बनी दुकानों पर कब्जा लेने आई विभाग की टीम को लोगों का विरोध देखते हुए एक बार फिर से खाली हाथ लौटना पड़ा। ड्यूटी मजिस्ट्रेट साहब सिंह बीडीपीओ पिहोवा ने कहा कि हाई कोर्ट से इस्माईलाबाद में पिहोवा रोड पर पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन से अवैध कब्जा हटाने के आदेश प्राप्त हुए थे। जिस पर कार्रवाई करते हुए विभाग की टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे लेकिन लोगों ने इसका विरोध शुरू कर दिया। जिसके चलते कार्रवाई पूरी नहीं हो सकी। मामले को शांतिपूर्ण ढंग से कब्जा लेने के लिए दुकानदारों द्वारा बनाई गई कमेटी से बातचीत कर दुकानदारों को पंद्रह दिन का समय दिया गया है।
पार्षद अश्वनी, पूर्व सरपंच, पार्षद मोहन लाल भांवरा व पूर्व सरपंच संजीव अरोड़ा ने बताया कि इन दुकान पर दुकानदार पिछले करीब पचास साल से काबिज है। करीब 35 दुकान व कई मकान बने हुए है। विभाग ने जगह खाली करने का नोटिस जारी किया था। जिसके चलते विरोध में दुकानदारों ने न्यायालय का दरवाजा खटखटाया था। कई दुकानदारों को स्टे मिल गया लेकिन कुछ दुकानदारों को किसी कारण स्टे नहीं मिला उनकी स्टे की प्रक्रिया जारी है। कब्जा लेने आई टीम से उन्होंने 10 दिन का समय मांगा है। जिसको लेकर टीम के मजिस्ट्रेट से कमेटी के सदस्य बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि अगले कुछ दिनों में बचे दुकानदारों को भी स्टे मिलने की उम्मीद है।
[ad_2]
Kurukshetra News: पीडब्ल्यूडी विभाग की जमीन से कब्जा हटाने आई टीम को ग्रामीणों के विरोध से खाली हाथ लौटना पड़ा