in

Kurukshetra News: पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास सुनहरा मौका Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Students have a golden opportunity for admission in PG courses.

कुरुक्षेत्र। दयानंद महिला महाविद्यालय कुरुक्षेत्र का बाहरी दृश्य। संवाद

कुरुक्षेत्र। जिलेभर के महाविद्यालयों में पीजी कोर्सों में दाखिला के लिए पहले चरण की दाखिला प्रक्रिया पूरी होने के बाद दूसरे चरण की दाखिला प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। नौ अगस्त को दाखिले के लिए आवेदन करने के लिए पोर्टल फिर से खोला गया है। 16 अगस्त तक 100 रुपये विलंब शुल्क के साथ रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग होगी। भगवान परशुराम कॉलेज के दाखिला समन्वयक डॉ. नीरज वशिष्ठ ने बताया कि 16 अगस्त के बाद खाली सीटों पर 17 से 24 अगस्त तक प्रतिदिन विलंब शुल्क 100 रुपये के साथ शेष रिक्त सीटों पर फिजिकल काउंसलिंग होगी, जिसमें किसी कारणवश दाखिला न कर सकें विद्यार्थी पसंदीदा कोर्स में दाखिला ले सकते हैं।

Trending Videos

राजकीय कन्या महाविद्यालय पलवल में एमएससी मैथेमेटिक्स की 40, एमए हिस्ट्री की 60, एमकाॅम की 60 और एमए हिंदी की 60 सीटें हैं तथा दयानंद महिला महाविद्यालय में एमए इंग्लिश की 40 और एमकाॅम की 60 सीटें हैं। जबकि सेठ नवरंग राय लाेहिया जय राम कन्या महाविद्यालय में एमकाॅम की 30, एमए इंग्लिश की 40 और एमए योगा की 30 सीटें हैं तथा डीएवी कॉलेज पिहोवा में एमए इंग्लिश की 40, एमएससी मैथेमेटिक्स की 50 और एमकाॅम की 50 सीटें उपलब्ध हैं। भगवान परशुराम कॉलेज में एमएससी मैथेमेटिक्स की 60 और एमकाॅम की 60 सीटें हैं तो वहीं मारकंडा नेशनल कॉलेज शाहाबाद में एमए इंग्लिश में 40 और पीजी डिप्लोमा इन योगा में 40 सीटें हैं तथा आर्य कन्या महाविद्यालय शाहाबाद में एमए फाइन आर्ट्स की 15, एमए इकोनॉमिक्स की 30, एमए हिंदी की 30, एमएससी कंप्यूटर साइंस की 30, एमकाॅम की 60, एमएससी मैथेमेटिक्स की 50 सीटों पर दाखिला होंगे।

आईटीआई में 23 तक दाखिले के लिए मौका

कुरुक्षेत्र। आईटीआई कुरुक्षेत्र के प्राचार्य जगमोहन ने बताया कि जिलेभर के छह राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में चौथे चरण की दाखिला प्रक्रिया संपन्न हो चुकी है, जिसके बाद खाली सीटों पर ऑन द स्पॉट दाखिला प्रक्रिया 12 से जारी होगी। इसमें 23 अगस्त तक विद्यार्थियों को खाली सीटों पर ओपन काउंसलिंग कर मौके पर ही दाखिला दिया जाएगा और दस्तावेज सत्यापन के साथ फीस जमा कराने पर सीट आवंटित होंगी। उन्होंने बताया कि रोजाना नए आवेदन फार्म भरे जाएंगे, जिसके बाद रोजाना ओपन काउंसलिंग करके दाखिले दिए जाएंगे। प्रत्येक आईटीआई में अभी 30 से 40 प्रतिशत सीटें खाली हैं।

[ad_2]
Kurukshetra News: पीजी कोर्सेज में दाखिले के लिए विद्यार्थियों के पास सुनहरा मौका

Kurukshetra News: पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता में प्रगति ने मारी बाजी Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: बैडमिंटन प्रतियोगिताओं के ट्रायल 11 को Latest Kurukshetra News