[ad_1]
कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक्स सेल ने 12 किलो डोडा पोस्त के साथ पिकअप चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक हरीश व भगवानदास निवासी घंघोसी जिला बदायूं यूपी ने अपनी पिकअप में भरे लाल मिर्च के कट्टों के नीचे नशीला पदार्थ छिपाकर रखा था।
एएनसी प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम एनएच-44 पर चिड़ियाघर के पास गश्त कर रही थी तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि हरीश व भगवान दास अपनी पिकअप गाड़ी में बदायूं यूपी से लाल मिर्च लेकर पंजाब जा रहे हैं। उन्होंने मिर्च के साथ डोडापोस्त भी छिपा रखा है। सूचना पर टीम चिड़ियाघर के पास पहुंची, जहां टीम को मिली सूचना के अनुसार पिकअप गाड़ी चाय के खोखे पर खड़ी हुई दिखाई दी। टीम ने मौके से गाड़ी में बैठे दो लोगों को काबू कर पूछताछ की तथा उनकी तलाशी ली। पिकअप की तलाशी लेने पर उनके कब्जे से 12 किलो डोडा पोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से दोनों आरोपियों को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया।
[ad_2]
Kurukshetra News: पिकअप में छिपाकर ले जा रहे थे नशीला पदार्थ, धरे गए



