[ad_1]
कुरुक्षेत्र। सीआईए-दो ने पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहे आरोपी को देसी कट्टे और दो कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी विशाल निवासी ज्योति नगर की गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि उनकी टीम ब्रह्मसरोवर के पास गश्त पर थी तभी टीम को सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन अमीन के पास एक युवक खड़ा है। उसके पास देसी कट्टा है, जो किसी का इंतजार कर रहा है। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो गेट के पास खड़ा युवक टीम को देखकर भागने लगा। शक होने पर टीम ने उसे काबू कर पूछताछ के बाद उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से एक देसी कट्टा व दो कारतूस बरामद हुआ। आरोपी के खिलाफ थाना केयूके में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
पॉक्सो एक्ट के मामले में फरार चल रहा था आरोपी
सीआईए-दो के प्रभारी मोहन लाल ने बताया कि आरोपी के खिलाफ वर्ष 2023 में पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ था। आरोपी नाबालिग लड़की को बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया था। इस मामले में आरोपी फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी पर पांच हजार रुपये का इनाम घोषित था। अदालत के आदेश से आरोपी को तीन दिन के रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Kurukshetra News: पांच हजार का इनामी आरोपी देसी कट्टे व दो कारतूस के साथ गिरफ्तार