[ad_1]
कुरुक्षेत्र। पंजाब के पटियाला से शादी करने व सुरक्षा लेने के लिए जिला अदालत पहुंचे एक प्रेमी जोड़े को उनके परिजनों ने रोक लिया और काफी हंगामा किया। बीटा बूथ पर विवाद बढ़ने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची सभी को सेक्टर सात की चौकी ले गई। यहां पर पुलिस ने परिजनों और जोड़े को समझाने का प्रयास किया। इस दौरान पंजाब पुलिस भी मौके पर पहुंच गई तो सेक्टर सात की चौकी की टीम ने दोनों को पंजाब पुलिस के हवाले कर दिया।
जानकारी के अनुसार शुक्रवार को पटियाला से एक प्रेमी जोड़ा भागकर शादी करने के लिए पहुंचा था। वह अदालत में अंदर जाने वाले ही थे। इस दौरान दाेनों के परिजनों ने अदालत के बाहर बने वीटा बूथ पर दोनों को पकड़ लिया और अपने साथ ले जाने का प्रयास करने लगे। इसके बाद वहां से आते-जाते लोगों ने सेक्टर सात चौकी को सूचना दी। टीम ने सभी को चौकी में बैठा लिया। इतनी ही देर में पंजाब पुलिस जोड़े के खिलाफ परिजनों की ओर से दी शिकायत की कॉपी लेकर पहुंच गई और दोनों को पुलिस को काबू कर लिया।
सेक्टर सात चौकी इंचार्ज एसआई कृष्ण कुमार ने बताया कि यहां की पुलिस को किसी भी पक्ष ने कोई शिकायत नहीं दी तो यहां का कोई मामला बनता नहीं था। इसके बाद पंजाब पुलिस दोनों को अपने साथ ले गई।
[ad_2]
Kurukshetra News: पटियाला से शादी करने के लिए पहुंचा प्रेमी जोड़ा, परिजनों ने अदालत के बाहर रोका