[ad_1]
{“_id”:”68f93beb7e22ef5dbc0defc4″,”slug”:”provide-confidential-information-about-drug-trafficking-on-narcotics-helpline-manas-1933-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-144209-2025-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस-1933 पर दें ड्रग तस्करी की गुप्त जानकारी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। केंद्र सरकार ने नशे के खिलाफ राष्ट्रीय नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस-1933 शुरू किया हुआ है। यह हेल्पलाइन देश को 2047 तक नशा मुक्त बनाने के लक्ष्य को साकार करने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। मानस हेल्पलाइन नंबर 24 घंटे चालू रहता है। लोग इस पर ड्रग्स तस्करी की गुप्त जानकारी साझा कर सकते हैं। सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने कहा कि नशा करने वाले व्यक्ति का पूरा परिवार इससे प्रभावित होता है। केंद्र सरकार की मानस पहल से नशा बेचने वालों पर नकेल कसी जाएगी और नशे की लत से जूझ रहे लोगों को मुख्यधारा में लाने का प्रयास किया जाएगा। नशे की लत छुड़ाने के लिए काउंसलिंग और पुनर्वास की सुविधा भी उपलब्ध होगी। उपायुक्त ने बताया कि यह हेल्पलाइन देशभर की एंटी-नारकोटिक्स टास्क फोर्स से जुड़ी है ताकि तस्करों पर तुरंत कार्रवाई हो सके। इस प्लेटफाॅर्म की पहुंच बढ़ाने और त्वरित प्रतिक्रिया की सुविधा के लिए इस हेल्पलाइन के बारे में आमजन को जागरूक किया जा रहा है, ताकि वे नशीली दवाओं की तस्करी संबंधित रिपोर्ट दे सकें और नशे की लत में पड़ चुके लोग परामर्श ले सकें।

[ad_2]
Kurukshetra News: नारकोटिक्स हेल्पलाइन मानस-1933 पर दें ड्रग तस्करी की गुप्त जानकारी