Kurukshetra News: नशे की गोलियां सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली का मेडिकल स्टोर संचापलक गिरफ्तार Latest Kurukshetra News

[ad_1]

Delhi medical store operator arrested for supplying intoxicating pills

Trending Videos



कुरुक्षेत्र। गत माह 5700 नशे की गोलियों के साथ पकड़े गए आरोपी निशानदेही पर पुलिस ने दवा सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली के एक मेडिकल स्टोर संचालक को गिरफ्तार किया है। इस मामले में पुलिस सप्लायर मुकेश पाल हाल निवासी कौशल पुरी नॉर्थ दिल्ली समेत तीन सप्लायर को पकड़ चुकी है। एएनसी प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम ने 19 जुलाई को मलिकपुर गांव में एनएच-152 से 370 ग्राम वजन की 5700 नशे की गोलियों के साथ आरोपी देवीदयाल निवासी कंथला को काबू किया था। आरोपी के खिलाफ थाना इस्माईलाबाद में मामला दर्ज कर गिरफ्तार किया था। आगामी कार्रवाई करते हुए टीम ने 26 जुलाई को नशीली गोलियां सप्लाई करने के आरोपी अमरीक सिंह निवासी पिपली माजरा को प्रोडक्शन वारंट पर गिरफ्तार किया था। उसके बाद टीम ने सप्लाई करने के एक और आरोपी दीपक निवासी श्याम नगर जींद को गिरफ्तार किया था। इन आरोपियों की निशानदेही पर टीम ने तीसरे सप्लायर मुकेश पाल को भी पकड़ लिया। अदालत के आदेश से आरोपी को आठ दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

Trending Videos

[ad_2]
Kurukshetra News: नशे की गोलियां सप्लाई करने के आरोप में दिल्ली का मेडिकल स्टोर संचापलक गिरफ्तार