in

Kurukshetra News: नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान Latest Haryana News

Kurukshetra News: नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान Latest Haryana News

[ad_1]


पिहोवा। अतिक्रमण हटाने के दौरान कर्मचारी। ​संवाद
– फोटो : फाइल फोटो

पिहोवा। नगर पालिका द्वारा नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया, जिसके तहत बस स्टैंड व इसके आसपास के सभी दुकानदारों द्वारा अपनी दुकानों के आगे सामान रखकर अतिक्रमण किया गया था। इसके साथ मेन बाजार व गुरुद्वारा रोड पर जगह-जगह दुकानदारों ने अपनी दुकानों के आगे अतिक्रमण किया था। इसी को लेकर नगर पालिका सचिव मोहन लाल ने मौखिक तौर पर उन्हें चेतावनी दी थी।

Trending Videos

इसी को लेकर आज कार्रवाई को अमल में लाते हुए पुलिस प्रशासन में नगर पालिका के कर्मचारियों ने पिहोवा में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया, जिसमें काफी दुकानों का सामान भी जब्त कर लिया व नोटिस और चालान भी किए गए। पालिका सचिव ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर प्रशासन के पास शिकायतें आ रही थी। उपमंडल अधिकारी नागरिक अमन कुमार निर्देशानुसार नगर में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया है जो निरंतर जारी रहेगा। सप्ताह में दो बार अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जाएगा। कोई दुकानदार अतिक्रमण करता है तो उसका सामान जब्त करके चालान किया जाएगा। यदि दोबारा दुकानों के आगे अतिक्रमण मिला तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर सब इंस्पेक्टर लोकित, सब इंस्पेक्टर सोनू, अजय शर्मा, लखविंदर सिंह, सुदर्शन सिंह माल्टा, बलराम सिंह दरोगा, इस्म सिंह दरोगा सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।

[ad_2]
Kurukshetra News: नगरपालिका ने चलाया अतिक्रमण हटाओ अभियान

Karnal News: देर से पहुंचीं ट्रेनें, यात्री परेशानू Latest Haryana News

Karnal News: देर से पहुंचीं ट्रेनें, यात्री परेशानू Latest Haryana News

Indians opt for lighter, lower carat jewellery as gold prices soar  Business News & Hub

Indians opt for lighter, lower carat jewellery as gold prices soar Business News & Hub