in

Kurukshetra News: नए मनोनीत एचएसजीएमसी सदस्यों ने गुरुद्वारा छठी पातशाही में टेका माथा, आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक Latest Haryana News

Kurukshetra News: नए मनोनीत एचएसजीएमसी सदस्यों ने गुरुद्वारा छठी पातशाही में टेका माथा, आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। प्रदेश सरकार द्वारा नामित किए गए हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधन कमेटी के सदस्यों ने नियुक्ति के अगले ही दिन वीरवार को गुरुद्वारा छठी पातशाही में माथा टेका तो वहीं यह मौका दिए जाने पर गुरु साहिब का शुक्राना किया। नए सदस्य बनते ही अब प्रधान व अन्य पदाधिकारियों के चयन पर मंथन किया जाने लगा है। अब शनिवार को मुख्यमंत्री नायब सैनी के साथ नए नामित सदस्यों की अहम बैठक होगी, जिसमें प्रधान से लेकर अन्य पदाधिकारियों को लेकर भी नाम तय हो सकते हैं। वहीं नामित सदस्य मुख्यमंत्री के समक्ष पिछली कमेटी द्वारा चलाए जा रहे विकास कार्यों पर भी चर्चा करेंगे तो वही अगली रूपरेखा भी तय की जा सकती है। नए सदस्य बनते ही अब फिर पूर्व प्रधान भूपिंद्र सिंह को प्रधानी सौंपे जाने की चर्चाओं ने जोर पकड़ लिया है।

Trending Videos

उधर जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने वीरवार को कमेटी के मुख्यालय में पत्रकारों से चर्चा में कहा कि उन्हें दोबारा कौम की सेवा करने का मौका मिला है। उन्होंने अपनी टीम के साथ मिलकर पहले भी पूरी निष्ठा से कार्य किया और भविष्य में भी हरियाणा कमेटी अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए काम करेगी। उन्होंने कहा कि भले विधानसभा चुनाव घोषणा हो चुकी है, लेकिन मुख्यमंत्री के साथ उनकी बैठक शनिवार दोपहर बाद अवश्य होगी।

झींडा व नलवी ने झूठ बोलने में की पीएचडी : भपिंद्र असंध

जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध ने कहा कि पूर्व सदस्य दीदार सिंह नलवी व जगदीश सिंह झींडा को झूठ बोलने में पीएचडी हासिल है। उन्होंने गुरुद्वारा साहिबान में हो रहे अनेक कार्यों की कभी भी प्रशंसा की नहीं, बल्कि हमेशा ही संगत को गुमराह करने का प्रयास किया है। असंध ने कहा कि उन्होंने अपने अब तक के रहे कार्यकाल में गुरुद्वारा साहिब पातशाही छठी, श्री पंजोखरा साहिब पातशाही आठवीं में सराएं, गुरुद्वारा श्री मंजी साहिब अंबाला शहर में प्रशासनिक भवन, कर्मचारियों के लिए रिहायशी कमरे तथा आनंद कारज हॉल का निर्माण बनाने का काम शुरू करवाया। इसके साथ ही गुरुद्वारा बादशाही बाग अंबाला में भी नई परियोजनाओं को शुरू किया गया। साथ ही गुरबाणी प्रिटिंग प्रैस शाहपुर भवन अंबाला में साहित्य प्रकाशन के लिए नई मशीनें लगाने का प्रस्ताव को हरि झंडी दी गई।

संस्था कौम के लिए करती रही काम : अजराना

प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना ने कहा कि संस्था पहले भी कौम के लिए काम कर रही थी और भविष्य में भी करेगी। उन्होंने कहा कि हरियाणा कमेटी की अलग पहचान बनाने के लिए पूरी निष्ठा व ईमानदारी से काम किया जाएगा। विशेषकर शिक्षा क्षेत्र में हरियाणा कमेटी काम करेगी। जहां शिक्षण संस्थानों में आधुनिक सुविधाएं मुहैया करवाई जाएगी, वहीं अन्य गतिविधियों में भाग लेने के लिए विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया जाएगा।

मुख्यालय पहुंचने पर नए सदस्यों का स्वागत

दोबारा सदस्य मनोनीत होने के बाद पहली बार हेड ऑफिस पहुंचे जत्थेदार भूपिंदर सिंह असंध, बीबी रविंदर कौर अजराना, प्रवक्ता कंवलजीत सिंह अजराना और नए मनोनीत मैंबर परमजीत सिंह मक्कड़, हरविंदर सिंह बिंदू, सुरिंदर सिंह लाडवा, दविंदर सिंह कैथल, काबल सिंह कैथल व बेअंत सिंह नलवी का कर्मचारियों ने स्वागत किया।

[ad_2]
Kurukshetra News: नए मनोनीत एचएसजीएमसी सदस्यों ने गुरुद्वारा छठी पातशाही में टेका माथा, आज मुख्यमंत्री के साथ बैठक

पवन के. वर्मा का कॉलम:  खेलों में बहुत कम से ही हम बहुत खुश क्यों हो जाते हैं? Politics & News

पवन के. वर्मा का कॉलम: खेलों में बहुत कम से ही हम बहुत खुश क्यों हो जाते हैं? Politics & News

Kurukshetra News: ट्रांसफार्मर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Kurukshetra News: ट्रांसफार्मर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News