[ad_1]
इस्माईलाबाद। बैठक में राइस मिलर व अधिकारियों से बातचीत करते नोडल अधिकरी विरेंद्र सिंह।
इस्माईलाबाद। अनाज मंडी में धान की खरीद व उठान में तेजी न होने से दिनभर तनाव की स्थिति बनी रही। खरीद का काम सुचारू रूप से शुरू करवाने के लिए खरीद के नोडल अधिकारी व एसडी शुगर मिल विरेंद्र सिंह ने भी मंडी का दौरा किया और आढ़तियों, राइस मिलरों व किसानों की बैठक लेकर खरीद कार्य को तेज करने के लिए व्यवस्था सही करने को कहा। हालांकि राइस मिलर अपनी मांगों को लेकर दिनभर अड़े रहे। शाम तक बैठकों का दौर चलता रहा और यह बैठक बेनतीजा रही।
अनाज मंडी में उठान व खरीद धीमी गति से होने के कारण धान की फसल के अंबार लग गए है, जिससे किसान सड़कों पर ही धान डालने को मजबूर हैं। किसान राजेश कुमार, बलवीर सिंह, विष्णु, प्रदीप, राजू, दीप ने बताया कि खरीद व उठान का कार्य तेज न होने से मंडी धान से अट गई है। धान पूरी तरह से पक चुका है, जिसके चलते धान कटाई ने भी रफ्तार ली है और मंडी में धान डालने के लिए जगह नहीं है, ऐसे में किसानों के लिए समस्या खड़ी हो गई है। किसान पर चारों तरफ से मार पड़ रही है। किसानों ने सरकार से मांग रखी है कि राइस मिलरों के साथ तालमेल बना कर जल्द धान खरीद के कार्य को तेज किया जाए, ताकि धान का उठान समय पर हो सके। अगर धान का उठान समय पर न हुआ तो किसानों को मजबूर होकर सड़कों पर उतरना पड़ेगा। बैठक में राइस मिल एसोसिएशन के प्रधान राजेश कंसल, सतीश कुमार, निरंजन नैन, राजू कौशल, आढ़ती एसोसिएशन के प्रधान विनोद कंसल, बलदेव शर्मा, मार्केट कमेटी सचिव चंद्र प्रकाश, खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के इंस्पेक्टर पुनीत, हैफड के इंस्पेक्टर रवि।
[ad_2]
Kurukshetra News: धान उठान व खरीद रहा धीमा, किसानों ने झेली दिनभर परेशानियां