[ad_1]
कुरुक्षेत्र। श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी दिवस पर 25 नवंबर को ज्योतिसर में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा, जहां से श्री गुरु तेग बहादुर जी की वाणी का संदेश विश्व के कोने-कोने तक पहुंचेगा। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्य तौर पर पहुंचेंगे। सिख संगत, हरियाणा सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के सदस्यों, भाजपा नेता और अधिकारियों ने इस कार्यक्रम के लिए मंथन किया।
इसके लिए लघु सचिवालय में बुधवार देर सायं की अध्यक्षता में अहम बैठक की गई जिसमें उन्होंने कहा कि कार्यक्रम धर्म और आस्था के साथ जुड़ा है। इसलिए सरकार और प्रशासन का प्रयास है कि किसी भी स्तर पर कोई चूक और कमी न रहे।
भाजपा से भी कार्यकर्ता और नेता मर्यादा के साथ कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना योगदान देंगे। मुख्यमंत्री के ओएसडी भारत भूषण भारती ने कहा कि धर्मनगरी की इसी धरा पर सबसे ज्यादा गुरु साहिब के चरण पड़े। इसलिए इस पवित्र भूमि का चयन श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी पर्व को मनाने के लिए किया गया। कार्यक्रम को राष्ट्रीय स्तर के रूप में मनाया जाएगा। इस कार्यक्रम को पूरी मान-मर्यादा के साथ मनाने के लिए ही सिख संगत का सहयोग लिया जा रहा है।
प्रदेश सरकार की तरफ से जिले में विश्व स्तर का एक सिख संग्रहालय बनाया जाएगा। इसकी डीपीआर तैयार की जा रही है। इसके लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि प्रशासन की तरफ से एक कंट्रोल रूम बनाया जाएगा। कार्यक्रम के लिए ज्योतिसर के नजदीक करीब 200 एकड़ भूमि का चयन किया गया है। इस कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार कर ली गई है।
[ad_2]
Kurukshetra News: धर्मनगरी से देशभर में पहुंचेगा गुरु तेग बहादुर की वाणी का संदेश


