[ad_1]
कुरुक्षेत्र। केशव पार्क में पत्रकारों से बातचीत करते स्वामी हरिओम ।
कुरुक्षेत्र। धर्मनगरी के केशव पार्क में 1008 कुंडीय महायज्ञ को लेकर 25 जनवरी को पूजन होगा। महायज्ञ को लेकर श्रद्धालुओं में भारी उत्साह है। श्री श्री 1008 स्वामी हरिओम के सान्निध्य में आयोजित इस कार्यक्रम की तैयारियां शुरू हो गई है। स्वामी हरिओम ने महायज्ञ स्थल का निरीक्षण किया।
उन्होंने बताया कि 18 से 27 मार्च तक कुरुक्षेत्र में हो रहे इस महायज्ञ का उद्देश्य समस्त मानव जाति का कल्याण और भारतवर्ष का उत्थान है। उन्होंने बताया कि पर्यावरण प्रदूषण तेज गति से बढ़ रहा है वहीं सामाजिक बुराई और अन्य विकारों के खात्मे का एकमात्र कारक यह है। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र की पवित्र भूमि जो भगवान योगेश्वर कृष्ण के गीता उपदेश की साक्षी है यहां महायज्ञ के आयोजन के साथ विश्व शांति भाईचारे और भारत को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य के साथ इस कार्यक्रम का आयोजन हो रहा है। स्वामी हरिओम ने बताया कि महायज्ञ के साथ-साथ एक तरफ महाकुंभ मेला चल रहा है, वहीं यहां यज्ञ होगा। इस यज्ञ में भाग लेने वाले श्रद्धालु को भी कुंभ के समान फल प्राप्त होगा।

[ad_2]
Kurukshetra News: धर्मक्षेत्र कुरुक्षेत्र का केशव पार्क बनेगा धर्म, कर्म और ज्ञान, भक्ति का अनूठा केंद्र