{“_id”:”675a8f38e131a685d40a9852″,”slug”:”80-iron-plates-and-cash-stolen-by-breaking-the-shutter-of-the-shop-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-128300-2024-12-12″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: दुकान का शटर तोड़कर 80 लोहे की प्लेट, नकदी चोरी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इस्माईलाबाद। दुकान का शटर तोड़कर शटरिंग का सामान, जरूरी कागजात व 48 हजार रुपये चोरी कर ली गई। पुलिस ने दुकान के मालिक की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। भूपिंद्र सिंह वासी गंगहेडी ने शिकायत में बताया कि उसकी गांव मलिकपुर में रोड पर शटरिंग की दुकान है। हर रोज की तरह वह मंगलवार शाम को करीब सात बजे दुकान को अच्छी तरह से बंद करके गया था। जब वह सुबह दुकान पर पहुंचा तो देखा दुकान को शटर खुला पड़ा है। उसने दुकान का सामान चेक किया तो दुकान से 80 प्लेट लोहे की, दराज से करीब 48 हजार रुपये व कुछ जरूरी कागजात गायब मिले है जो अज्ञात चोरों द्वारा दुकान का शटर तोड़ कर चुरा लिए हैं। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: दुकान का शटर तोड़कर 80 लोहे की प्लेट, नकदी चोरी