[ad_1]
{“_id”:”679a85d8d47a8917c00e9261″,”slug”:”the-person-who-ordered-three-quintals-of-poppy-seeds-along-with-two-accused-was-caught-kurukshetra-news-c-18-1-knl1009-570231-2025-01-30″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: तीन क्विंटल चूरापोस्त के साथ दो आरोपी सहित मंगवाने वाला काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक सैल टीम ने नशा-मुक्त भारत के तहत नशीला पदार्थ रखने के आरोप में मंजीत लाल व गोपाल राय वासी जालंधर पंजाब को गिरफ्तार कर उनके पास से तीन सौ किलोग्राम चूरापोस्त बरामद किया। टीम ने नशीला पदार्थ मंगवाने के आरोपी जसविंदर उर्फ बिट्टू वासी नकोदर जिला जालंधर पंजाब को भी काबू किया है।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 जनवरी को एंटी नारकोटिक सैल प्रभारी निरीक्षक सुरेंद्र पाल की टीम को गुप्त सूचना मिली की उक्त आरोपी कैंटर में सामान लोड करके राजस्थान और मध्य प्रदेश जाते हैं और आते समय मध्य प्रदेश से चूरापोस्त लाकर बेचने का काम करते हैं। गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने पीपली चौक पर पुल के पास नाकाबंदी करके चेकिंग शुरू कर दी। सूचना अनुसार कैंटर आता देख रुकवाकर चेक किया, तो उसमें 300 किलोग्राम चूरापोस्त मिला। आरोपियों के विरुद्ध नशीली वस्तु अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर जेल भेज दिया व अदालत के आदेश से मंजीत को दस दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Kurukshetra News: तीन क्विंटल चूरापोस्त के साथ दो आरोपी सहित मंगवाने वाला काबू