[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिले में चिकनगुनिया का पहला मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग हरकत में आ गया है और गंभीरता बरत रहा है। जिले में सोमवार को डेंगू के तीन नए मामले सामने आए हैं। इनके बाद जिले में डेंगू के मरीजों की संख्या 45 हो चुकी है। विभाग ने 40 लोगों की जांच के लिए ब्लड सैंपल एकत्रित किए हैं। साथ ही जापानी एंसेफलाइटिस के भी 63 ब्लड सैंपल लिए जा चुके हैं जिनमें से 21 सैंपल सोमवार को लिए गए। सोमवार को टीम को नौ स्थानों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला है।
इससे पहले 2016 में चिकनगुनिया के कई मामले सामने आए थे। पिछले वर्ष भी जिले में चिकनगुनिया के तीन मामले सामने आए थे। चिकनगुनिया का मामला सामने आने के बाद स्वास्थ्य विभाग सतर्क है। स्वास्थ्य कर्मचारी डोर टू डोर जाकर रोजाना करीब छह हजार घरों की जांच कर रहे हैं, कर्मचारी लोगों की काउंसलिंग कर ब्लड सैंपल ले रहे हैं। वहीं घरों में लार्वा संबंधी जांच भी कर रहे हैं।
चिकनगुनिया एक वायरल बीमारी है जो संक्रमित मच्छरों के काटने से फैलती है। इसके मुख्य लक्षणों में अचानक तेज बुखार, सिरदर्द, जोड़ों और मांसपेशियों में तेज दर्द और दाने शामिल हैं। ज्यादातर लोग कुछ दिनों या हफ्तों में ठीक हो जाते हैं लेकिन कुछ मामलों में जोड़ों का दर्द महीनों या सालों तक बना रहता है।
लार्वा की घटी रफ्तार, महज नौ जगह मिला लार्वा
पिछले करीब 15 दिनों से डेंगू के मच्छर के लार्वा की संख्या निरंतर घट रही है। पिछले दिनों में टीम को रोजाना 300 से 400 जगह पर लार्वा मिल रहा था लेकिन अब 10 से 15 स्थानों पर ही लार्वा मिल रहा है। सोमवार के दिन टीम को नौ जगह पर लार्वा मिला।
चिकनगुनिया का मिला एक मरीज, डेंगू के 46 मामले : डॉ. प्रदीप
मलेरिया नोडल अधिकारी डॉ. प्रदीप का कहना है कि जिले में चिकनगुनिया का एक मरीज सामने आ चुका है। विभाग गंभीरता बरतते हुए चिकनगुनिया की जांच के लिए अभी तक 40 लोगों के सैंपल ले चुका है। उन्होंने बताया कि डेंगू के भी अभी तक 45 मामले सामने आ चुके हैं।
पिछले पांच साल में ये आए डेंगू के मामले
साल मामले
2021 129
2022 104
2023 263
2024 284
2025 45
कुरुक्षेत्र। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर के बाहर रखी पानी की टंकी में लार्वा की जांच करते ह

कुरुक्षेत्र। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर के बाहर रखी पानी की टंकी में लार्वा की जांच करते ह

कुरुक्षेत्र। स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर के बाहर रखी पानी की टंकी में लार्वा की जांच करते ह
[ad_2]
Kurukshetra News: डेंगू के मिले तीन और मरीज, जापानी एंसेफलाइटिस के लिए स्वास्थ्य विभाग गंभीर


