[ad_1]
कुरुक्षेत्र। जिले में दो और डेंगू के मरीज मिले हैं। इसके चलते जिले में अब तक डेंगू के नौ मामले हो चुके हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम को वीरवार को 426 जगहों पर डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला है।
जिले में कई गांव बाढ़ प्रभावित हैं। मच्छरों की तादाद बढ़ने लगी है और बारिश व मच्छरों ने स्वास्थ्य विभाग की चिंता बढ़ा दी है। विभाग की टीमें निरंतर फील्ड में डटी हुई हैं। साथ ही विभाग को इसकी भी चिंता सता रही है कि कब स्थिति नियंत्रण से बाहर हो जाए। विभाग की टीमें बाढ़ प्रभावित गांव का दौरा कर लोगों को स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करा रही हैं।
टीम लोगों के स्वास्थ्य की जांच के अलावा क्लोरिन, ओआरएस की गोलियां और दवा कीट लोगों को बांट रही है। टीम ने 48 घंटे में जांच शिविर में 250 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की। इसमें 47 लोग बुखार और 27 दस्त से पीड़ित मिले। टीम ने वीरवार को 6928 घरों व 34634 कंटेनर की जांच की। जांच में 426 जगहों पर विभाग को डेंगू के मच्छर का लार्वा मिला। लार्वा मिलने पर टीम ने 12 लोगों को नोटिस थमाया।
कुरुक्षेत्र। लार्वा जांच करते हुए स्वास्थ्य विभाग की टीम। संवाद
[ad_2]
Kurukshetra News: डेंगू के दो और केस आए 426 स्थानों पर मिला लार्वा