{“_id”:”680942527920eb37e80c293f”,”slug”:”dtp-team-operated-jcb-in-illegal-colony-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-134640-2025-04-24″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: डीटीपी टीम ने अवैध कॉलोनी में चलाई जेसीबी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
पिहोवा। अवैध निर्माण को नष्ट करती जेसीबी। विज्ञप्ति – फोटो : kathua
Trending Videos
पिहोवा। जिला नगर योजनाकार की टीम ने लगभग छह एकड़ में पनप रही एक अवैध कॉलोनी में जिला प्रशासन की मदद से तोड़फोड़ की कार्रवाई की है। डीटीपी विक्रम कुमार ने कहा कि उपायुक्त के आदेशानुसार पुलिस बल के साथ डीटीपी की टीम ने कॉलोनी में कच्ची सड़कों, डीपीसी व कंट्रोल एरिया में एक अवैध निर्माण को जेसीबी से हटाया गया। विभाग द्वारा भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों को नोटिस जारी कर जरूरी अनुमति लेने के आदेश दिए गए थे परंतु भूस्वामी और प्रॉपर्टी डीलरों ने न तो अवैध काॅलोनियों में किए जा रहे निर्माण को रोका और न ही विभाग से अनुमति प्राप्त की। इस पर कार्रवाई करते हुए विभाग ने इन अवैध काॅलोनियों में निर्माण को नष्ट करने का काम किया है।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: डीटीपी टीम ने अवैध कॉलोनी में चलाई जेसीबी