{“_id”:”68a76e4165f939ff2407ebd7″,”slug”:”contractor-raised-questions-on-acbs-investigating-officer-sent-complaint-to-dgp-kurukshetra-news-c-45-1-kur1008-140834-2025-08-22″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: ठेकेदार ने उठाए एसीबी के जांच अधिकारी पर सवाल, डीजीपी को भेजी शिकायत”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Fri, 22 Aug 2025 12:36 AM IST
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी की निर्माण शाखा के ठेकेदार की पेमेंट रोकने के मामले में एसीबी की ओर से नियुक्त जांच अधिकारी की जांच पर खुद शिकायतकर्ता ठेकेदार ने सवाल खड़े कर दिए हैं। ठेकेदार नौशाद अली ने मीटिंग के दौरान मिनट्स पर लिखा कि जांच के दौरान उसे दबाया गया। इतना ही नहीं यह भी आरोप लगाया कि उसने भ्रष्टाचार के खिलाफ आवाज उठाई, इसके चलते उसे परेशान किया जा रहा है।
Trending Videos
उन्होंने बताया कि भ्रष्टाचार को रोकने की ड्यूटी जिस एसीबी की है, उसके जांच अधिकारी ही भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाने वालों को टारगेट कर रहे हैं। इस पूरे मामले को लेकर नौशाद अली ने एंटी करप्शन ब्यूरो के डीजीपी को जांच अधिकारी के खिलाफ शिकायत भेजकर दूसरा जांच अधिकारी नियुक्त करने की मांग की है। नौशाद ने कहा कि कार्यकारी अभियंता पंकज शर्मा को एंटी क्रप्शन ब्यूरो की टीम ने एक लाख रिश्वत के साथ पकड़ा था। उक्त मामले में अभियंता जेल रहकर आया। मामला कोर्ट में विचाराधीन है जबकि अभियंता प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ड्यूटी ज्वाइन कर गया। अभियंता गिरफ्तारी के समय प्रोबेशन पीरियड पर था। इसके चलते पंकज को बर्खास्त करना चाहिए था लेकिन विभाग ने बहाल कर दोबारा पद पर बैठा दिया जोकि संविधान के खिलाफ है।
[ad_2]
Kurukshetra News: ठेकेदार ने उठाए एसीबी के जांच अधिकारी पर सवाल, डीजीपी को भेजी शिकायत