Kurukshetra News: ट्रांसफार्मर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। सीआईए-दो ने ट्रांसफार्मर का सामान चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए दादा-पोते समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी खेम चंद, शिव कुमार उर्फ गोविंदा निवासी देवापुर जिला संभल व गाड़ी चालक अवधेश निवासी शेखगढ़ी जिला हाथरस यूपी की निशानदेही पर टीम ने चोरी का सामान खरीदने के आरोपी दुकानदार संतोष निवासी डिहिरखास जिला बस्ती यूपी को भी काबू किया है।

Trending Videos

पत्रकार वार्ता में पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि एसडीओ बिजली निगम कार्यालय पिपली ने शिकायत में बताया था कि 28-29 जुलाई की रात्रि को चाेर कडामी में खेतों से 20 केवीए ट्रांसफार्मर का सामान चुरा ले गए थे। थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर जांच सीआईए-दो ने करते हुए आरोपी खेम चंद, शिव कुमार व अवधेश को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पांच क्विंटल तार तांबा व लोहा पत्ती, वारदात में इस्तेमाल औजार और कार बरामद की गई। उधर, टीम ने चोरी का सामान खरीदने के आरोपी संतोष को गिरफ्तार किया है। आरोपी संतोष से 29 किलो 300 ग्राम तार तांबा व लोहा पत्ती बरामद की गई। अदालत के आदेश से सभी आरोपियों को कारागार भेज दिया।

खेम चंद पर 150 से ज्यादा मामले दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आरोपी खेम चंद 1980 का मैट्रिक तथा आईटीआई पास आउट है। वह बिजली उपकरणों के बारे में अच्छी जानकारी रखता है। आरोपी ने 1990 से 2000 तक कैथल में सब्जी बेचने का काम किया। उसके बाद इलाके की जानकारी होने पर उसने अपने भाइयों के साथ ट्रांसफार्मर का सामान चोरी करने का शुरू कर दिया था। आरोपी के खिलाफ 2011-12 में जिला करनाल में ट्रांसफार्मर चोरी के 81 मामले और वर्ष 2017-18 में जिला कुरुक्षेत्र में करीब 21 दर्ज है। वर्ष 2023-24 में चोरी की करीब 50 वारदात को अंजाम दे चुका है। खेम चंद अपने पोते शिव कुमार और अन्य भाई-भतीजे के साथ चोरी करता था।

[ad_2]
Kurukshetra News: ट्रांसफार्मर चुराने वाले गिरोह का पर्दाफाश, चार आरोपी गिरफ्तार