in

Kurukshetra News: झांसा में बनी योजना, सुखविंद्र को रंगदारी में देना था बैक-अप, अब पहुंचा जेल Latest Haryana News

Kurukshetra News: झांसा में बनी योजना, सुखविंद्र को रंगदारी में देना था बैक-अप, अब पहुंचा जेल Latest Haryana News

[ad_1]

संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र

Updated Tue, 15 Apr 2025 01:57 AM IST



loader

Trending Videos



एक करोड़ की रंगदारी की योजना झांसा में बनी थी। इसके अनुसार माजरी गांव का रहने वाला सुखविंद्र सिंह वारदात के दौरान किसी भी प्रकार का खतरा होने पर बैक-अप देने के लिए अलर्ट मोड पर था। इसके लिए तीनों आरोपी एक-दूसरे को पल-पल की जानकारी भी सांझा कर रहें थे। वारदात को अंजाम देने के बाद उन्हें झांसा पहुंचना था। यह खुलासा होने के बाद अब पुलिस ने आरोपी सुखविंद्र को भी मुठभेड़ के बाद पकड़े गए बदमाशों की निशानदेही पर काबू कर लिया। उसे अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है।

Trending Videos

जानकारी के अनुसार पांच दिन पहले आधी रात को रंगदारी मांगने की योजना में शाहाबाद क्षेत्र के शरीफगढ़ गांव के पास घूम रहे दो आरोपियों को पुलिस ने सूचना के आधार पर मुठभेड़ के बाद दबोच लिया। शास्त्री नगर के रहने वाले आरोपी अभिजोत व पटियाला के सोनू को अदालत में पेश कर नौ दिन के रिमांड पर लिया हुआ है। पुलिस टीम को इनके पास से एक 32 बोर पिस्टल व एक 315 बोर का देशी कट्टा के साथ 13 जिंदा रौंद भी बरामद हुए थे। वह आरोपी अभिजोत की पेंट की जेब से रंगदारी मांगने के लिए एक धमकी भरा पर्चा मिला था, जिस पर एक करोड़ काका राणा गैंग के नाम के साथ लिखा हुआ था।

पुलिस ने जवाबी कार्रवाई में दोनों के टांग पर गोली मार कर घायल कर दिया था। पूछताछ में जांच को आगे बढ़ाते हुए उक्त आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वह पुलिस अब तक यह पता नहीं लगा पाई की यह रंगदारी किससे मांगी जानी थी। वहीं शाहाबाद में आईलेट्स सेंटर पर गोली बरसाने वाले बदमाशों को हथियार व बाइक उपलब्ध करवाने के दोनों आरोपी एलएनजेपी जिला नागरिक अस्पताल में उपचाराधीन हैं। ये दोनों शनिवार को पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में टांग पर गोली लगने से घायल हो गए थे। टीम उनके घाव भरने का इंतजार कर रही है। पांच दिन बाद भी पुलिस की छह टीमें गोली चलाने वाले शूटरों तक नहीं पहुंच पाई है। ऐसे में अब पुलिस घायल हुए आरोपियों की निशानदेही पर ही उनको पकड़ने की जुगत में है।

[ad_2]
Kurukshetra News: झांसा में बनी योजना, सुखविंद्र को रंगदारी में देना था बैक-अप, अब पहुंचा जेल

Liverpool set for ‘big summer’ of transfers, says Van Dijk Today Sports News

Liverpool set for ‘big summer’ of transfers, says Van Dijk Today Sports News

Kurukshetra News: केंद्रीय मंत्री मनोहर और सांसद जिंदल ने की विकास पर चर्र्चा Latest Haryana News

Kurukshetra News: केंद्रीय मंत्री मनोहर और सांसद जिंदल ने की विकास पर चर्र्चा Latest Haryana News