[ad_1]
करनाल। जिले में स्वास्थ्य विभाग की टीमों को लगातार लार्वा मिल रहा है। ऐसे में डेंगू के केस बढ़ने की आशंका है। जिसको ध्यान में रखते हुए नोटिस देने की प्रक्रिया को भी तेज कर दिया है। टीमों ने शनिवार को 5110 घरों में मच्छर के लार्वा की तलाश की। इनमें से 61 घरों में पर लार्वा मिला और 23 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है।
उप-सिविल सर्जन डॉ. अनु शर्मा ने बताया कि विभाग की टीमें रोजाना घर-घर जाकर मच्छर का लार्वा तलाश कर उन्हें नष्ट करवा रही है। इसके साथ ही आमजन को डेंगू से बचाव के बारे सचेत व जागरूक भी कर रही है। जिले में गठित टीमों ने अब तक 9,05,625 घरों को कवर कर लिया है। जिसमें से अभी तक 4972 घरों में लार्वा मिल चुका है और टीमों ने 2510 मकान मालिकों को नोटिस थमाया है। वहीं जिले में बुखार से पीड़ित 3,435 संदिग्ध मरीजों के ब्लड सैंपल लेकर जांच की जा चुकी है। जिनमें से जिले में अब तक 37 डेंगू के केस आ चुके हैं।
अपने घर के आस-पास पानी जमा न होने दें, क्योंकि खड़े पानी में ही मच्छर पनपता है। प्रत्येक रविवार को ड्राई डे मनाएं। कूलर, पशु व पक्षियों के पानी के बर्तनों होदी को अवश्य सुखाकर ही पानी भरें। यदि कूलर उपयोग में न लाए जा रहे हैं तो रगड़कर साफ करके सुखाकर ही रखें। पानी के भरे हुए तालाब व गड्ढों को मिट्टी से भर दें और यदि संभव न हो तो हर सप्ताह उसमें काला तेल डाल दें।
डेंगू व मलेरिया बुखार के लक्षण
अचानक तेज बुखार का होना। छाती व ऊपर के हिस्सों में दानों का निकलना। सिर के आगे वाले हिस्से में जोर का दर्द। आंखों के पिछले हिस्से में दर्द। शरीर के जोड़ों में दर्द। भूख न लगना, जी मितलाना उल्टी आना। सिरदर्द व उल्टी। कोई भी बुखार मलेरिया हो सकता है।
[ad_2]
Kurukshetra News: जिले में 61 घरों में मिला लार्वा, 23 को नोटिस