{“_id”:”6791540c7b03b46f6a0ddc11″,”slug”:”district-schools-and-government-offices-will-be-clean-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-130347-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: जिले के स्कूल, सरकारी दफ्तर होंगे स्वच्छ”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। पंचायती व शिक्षा विभाग के अधिकारियों की बैठक लेती कंवलजीत कौर। विज्ञप्ति
कुरक्षेत्र। जिला परिषद की ओर से अब जिले के स्कूलों व सरकारी कार्यालयों में स्वच्छता अभियान चलाएगा जाएगा। स्वच्छ हरियाणा मिशन के तहत स्कूलों की सफाई के पहले और सफाई के बाद फोटो को पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
Trending Videos
जिला परिषद के चेयरमैन कंवलजीत कौर ने कहा कि जिले के स्कूलों को स्वच्छ बनाने के लिए शिक्षा विभाग के अधिकारियों, प्रधानाचार्य और प्रिंसिपल्स संकल्प लेकर काम करें। स्वच्छ हरियाणा मिशन के अंतर्गत राजकीय स्कूलों को स्वच्छता की श्रेणी में अव्वल नंबर पर पहुंचेंगे। राजकीय स्कूलों में स्वच्छता से पहले और स्वच्छता के बाद की फोटो और वीडियो को सरकार के पोर्टल पर अपलोड करना होगा।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के तहत देश प्रदेश के साथ-साथ कुरुक्षेत्र के सरकारी दफ्तरों और स्कूलों को स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू किया है। इस अभियान के तहत पंचायती राज से जुड़े विभाग अपने कार्यालयों को स्वच्छ बनाने की मुहिम से जोड़ा जा रहा है। ग्रामीण आंचल के सभी राजकीय स्कूलों को स्वच्छ और सुंदर बनाने का संकल्प भी लिया गया है। पहले स्कूलों में स्वच्छता से संबंधित फोटो को अपलोड किया जाएगा और स्वच्छता की बाद की वास्तविक तस्वीर को भी पोर्टल पर अपलोड किया जाएगा। उन्होंने कहा कि राजकीय स्कूलों में शौचालयों को स्वच्छ बनाने पर भी फोकस रखा जाएगा। जिला शिक्षा अधिकारी को सभी खंडों के शिक्षा अधिकारियों को निर्देश देने को कहा कि वे अपने-अपने खंड में आने वाले स्कूलों में विद्यार्थियों की संख्या के अनुपात में विशेष तौर पर छात्राओं के लिए उत्तम शौचालय बनाने पर विशेष ध्यान दें।
[ad_2]
Kurukshetra News: जिले के स्कूल, सरकारी दफ्तर होंगे स्वच्छ