{“_id”:”68f93bae4844a5e028021e3e”,”slug”:”parking-crisis-in-the-district-court-premises-causing-problems-kurukshetra-news-c-45-1-kur1007-144218-2025-10-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: जिला अदालत परिसर में पार्किंग संकट, हो रही परेशानी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। चैंबर परिसर में पार्किंग न होने से इस तरह सड़कों किनारे खड़े रहते हैं वाहन। संवाद – फोटो : संवाद
कुरुक्षेत्र। जिला अदालत परिसर में पार्किंग की कमी ने वकीलों और अदालत में आने वाले लोगों के लिए भारी असुविधा पैदा कर दी है। सीमित पार्किंग स्थान के कारण वाहनों को सड़कों पर खड़ा करना पड़ रहा है जिससे यातायात व्यवस्था प्रभावित हो रही है और जाम की स्थिति बन रही है।
Trending Videos
इस समस्या के लिए बार-बार मांग पत्र देने के बावजूद कोई ठोस समाधान नहीं निकला है। जिला अदालत के सामने पहले खाली मैदान में पार्किंग की सुविधा थी लेकिन रखरखाव के अभाव में यह अब उपयोग के लायक नहीं रहा। मैदान में ऊंची घास होने से वाहन चालक इसे इस्तेमाल करने से बचते हैं। रतगल गुरुद्वारा के सामने बनी छोटी पार्किंग में केवल 20-25 वाहन ही समा पाते हैं, जो जरूरतों के मुकाबले नाकाफी हैं। इसके चलते वाहन चालक अदालत के उत्तर दिशा की सड़क और रतगल में सेक्टर-आठ पुलिस चौकी के सामने मुख्य सड़क पर गाड़ियां खड़ी करने को मजबूर हैं। एकतरफा सड़क पर दोनों ओर वाहनों की कतारें लगने से मार्ग संकरा हो जाता है जिससे यातायात बाधित होता है।
[ad_2]
Kurukshetra News: जिला अदालत परिसर में पार्किंग संकट, हो रही परेशानी