कुरुक्षेत्र। राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की ओर से नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया गया। ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी उप निरीक्षक डॉ.अशोक कुमार वर्मा शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान उमरी व राजकीय महिला औद्योगिक संस्थान में गए। दोनों स्थानों पर युवाओं को नशे के विरुद्ध जागरूक किया। प्रथम संस्थान में उप प्राचार्य निर्मल की अध्यक्षता में वर्ग अनुदेशक राम कुमार के नेतृत्व में नशे के विरुद्ध जागरूकता कार्यक्रम किया, जिसमें 600 से अधिक विद्यार्थियों एवं 65 प्रशिक्षकों ने भाग लिया। दूसरा कार्यक्रम राजकीय महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य राकेश कुमार की अध्यक्षता में हुआ जिसमें 150 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया।
उन्होंने विद्यार्थियों को नशे के दुष्परिणामों से परिचित कराया और बताया कि प्रदेश में नशा तस्करी को समाप्त करने के लिए जी तोड़ प्रयास किये जा रहे हैं। राज्य में 2023 में 3823 अभियोगों में 6615 और 2024 में 3330 अभियोग अंककित कर 5969 नशा तस्करों को कारागार तक भेजा गया है। इस वर्ष 17 सितंबर में 2614 अभियोग अंकित किये गए हैं और 4605 अपराधी सलाखों के पीछे पहुंचाए गए हैं।