{“_id”:”679152f30d40e17a89014733″,”slug”:”sarpanch-faces-threat-to-life-from-watchman-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-130384-2025-01-23″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: चौकीदार से सरपंच को जान का खतरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। डल्लामाजरा गांव के सरपंच ने गांव के चौकीदार पर केस दर्ज करवाते हुए जान का खतरा होने का आरोप लगाया है। पुलिस को दी शिकायत में सरपंच राम करन ने आरोप लगाते हुए बताया कि सरपंच बनने के साथ ही गांव का चौकीदार उसके साथ बैर-भाव रखने लगा और शराब के नशे में गाली-गलौज करता है। चौकीदार को कई बार पंचायती स्तर पर भी समझाने का प्रयास किया लेकिन जान से मारने की धमकी देने लगा। उधर पुलिस ने शिकायत मिलने पर मामले की जांच शुरू कर दी है।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: चौकीदार से सरपंच को जान का खतरा