in

Kurukshetra News: चूरापोस्त व अफीम की तस्करी करने वाला काबू Latest Haryana News

Kurukshetra News: चूरापोस्त व अफीम की तस्करी करने वाला काबू Latest Haryana News

[ad_1]


Trending Videos



कुरुक्षेत्र। गत सप्ताह चूरापोस्त व अफीम के साथ पकड़े गए आरोपियों की निशानदेही पर पुलिस ने तस्कर को भी गिरफ्तार किया है। अदालत ने आरोपी श्याम सिंह निवासी लखतपुरा जिला सीहोर मध्य प्रदेश को जेल भेज दिया। सीआईए-एक के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम चार अक्तूबर को जीटी रोड पर उमरी चौक के नजदीक गश्त कर रही थी। तभी टीम को सूचना मिली कि वर्धमान सिटी के पास जीटी रोड पर खड़े ट्रक में अमरजीत सिंह निवासी लिबरा अपने साथी क्लीनर रघबीर सिंह निवासी बाहों माजरा जिला लुधियाना के साथ बैठा हुआ है। दोनों मध्य प्रदेश से ट्रक में चूरापोस्त व अफीम छिपाकर पंजाब जाएंगे। सूचना पर टीम ने मौके पर दबिश देकर दोनों को ट्रक समेत काबू कर लिया था।

Trending Videos

पूछताछ के बाद तलाशी लेने पर ट्रक में 56 किलोग्राम चूरापोस्त व 440 ग्राम अफीम बरामद हुई थी। थाना सदर थानेसर दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर दोनों को गिरफ्तार किया था। पांच दिन के रिमांड में आरोपियों ने कबूल किया कि यह नशीले पदार्थ खरीदने के लिए नछतर सिंह निवासी लिबरा ने उनको रुपये दिए थे। उनकी निशानदेही पर टीम ने आरोपी नछतर सिंह को जम्मू-कश्मीर रोड खन्ना जिला लुधियाना से गिरफ्तार किया था। आरोपी से पूछताछ के बाद टीम ने नशीले पदार्थ की तस्करी करने के आरोप में श्याम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]
Kurukshetra News: चूरापोस्त व अफीम की तस्करी करने वाला काबू

Karnal News: मौसम में बदलाव शुरू, गिरेगा रात का तापमान Latest Haryana News

Karnal News: मौसम में बदलाव शुरू, गिरेगा रात का तापमान Latest Haryana News

Karnal News: बाइक सवारों ने छीनी नकदी और  मोबाइल Latest Haryana News

Karnal News: बाइक सवारों ने छीनी नकदी और मोबाइल Latest Haryana News