[ad_1]
“_id”:”66ee1de8b491a3ef210c2b34″,”slug”:”two-arrested-including-car-driver-with-chitta-kurukshetra-news-c-45-1-kur1001-124375-2024-09-21″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: चिट्टे के साथ कार चालक समेत दो गिरफ्तार”,”category”:”title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”
पिपली। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने स्विफ्ट डिजायर कार चालक समेत दो युवकों को 45 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक सुनील कुमार उर्फ गोलू निवासी चक्रवती मोहल्ला और कुलदीप निवासी किरमिच कार में दिल्ली से चिट्टा लेकर कुरुक्षेत्र आ रहे थे। एनसीबी कुरुक्षेत्र प्रभारी गुरनाम सिंह ने बताया कि उनकी टीम पिपली चौक के पास गश्त कर रही थी तभी टीम को सूचना मिली कि सुनील कुमार और कुलदीप चिट्टा बेचने का धंधा करते हैं। आज भी दोनों डिजायर कार में दिल्ली से चिट्टा लेकर कुरुक्षेत्र आएंगे। विधानसभा चुनाव के चलते आरोपी उमरी चौक से शहर में प्रवेश करेंगे। टीम ने उमरी चौक के पास नाकाबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। कुछ देर बाद टीम को मिली सूचना मुताबिक कार आती दिखाई दी। टीम ने शक के आधार पर कार को रुकवा कर चालक से पूछताछ कर कार की तलाशी ली। तलाशी लेने पर कार से 45 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया। अदालत के आदेश से आरोपियों को एक दिन के रिमांड पर लिया गया है।
[ad_2]
Kurukshetra News: चिट्टे के साथ कार चालक समेत दो गिरफ्तार