{“_id”:”675011a4a8f53a27e40ca60a”,”slug”:”12-thousand-rupees-and-silver-anklet-stolen-from-house-case-registered-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1005-127823-2024-12-04″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: घर से 12 हजार रुपये व चांदी की पायल चोरी, मामला दर्ज”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
इस्माईलाबाद। चोरों द्वारा घर से 12 हजार की राशि सहित चांदी की पायल चुराने का मामला सामने आया है। पुलिस ने घर की मालकिन की शिकायत पर मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। अनिता रानी निवासी इस्माईलाबाद ने थाना में दी शिकायत में बताया कि एक दिसंबर की रात को पूरा परिवार लुधियाना गया हुआ था। जब वे परिवार सहित तीन बजे के करीब घर पहुंचे तो घर का सारा सामान बिखरा हुआ मिला। जब उन्होंने घर का सामान चेक किया तो उसका पर्स गायब मिला, जिसमें 12 हजार रुपये तथा तीन चांदी की पायल रखी हुई थी। पुलिस ने अनीता की शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। एसआर्ई राजपाल ने कहा कि आसपास के सीसीटीवी से फुटेज लेकर चेक की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ लिया जाएगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: घर से 12 हजार रुपये व चांदी की पायल चोरी, मामला दर्ज