कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के कमेटी रूम में मंगलवार को अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव के अवसर पर 24 नवंबर से 5 दिसंबर तक विवि की ओर से स्थापित होने वाले हरियाणा पवेलियन की तैयारियों के लिए बैठक हुई। बैठक में कोर कमेटी, हट कमेटी, प्रदर्शनी कमेटी, हरियाणवी क्राफ्ट एग्जीबिशन कमेटी, डेकोरेशन कमेटी, मीडिया कमेटी, फूड कमेटी, परचेज कमेटी का गठन किया गया, ताकि पवेलियन का संचालन सुचारु रूप से हो सके। इसके साथ ही स्टार्टअप कमेटी भी बनाई गई है।
कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा ने कहा कि कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय की ओर से स्थापित किया जा रहा हरियाणा पवेलियन पर्यटकों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र होगा। हरियाणा की लोक सांस्कृतिक विरासत के 70 से अधिक स्टॉल हरियाणा पवेलियन में स्थापित किए जाएंगे। इसके अंतर्गत हरियाणा की लोक सांस्कृतिक विरासत को पर्यटकों से रूबरू करवाया जाएगा।
स्टॉल हरियाणवी शिल्प और उभरते हरियाणा की झलक करेंगे प्रदर्शित
इसके साथ ही फाइन आर्ट विभाग, होम साइंस विभाग, आईआईएचएस, धरोहर संग्रहालय, स्टार्टअप स्टॉल, स्वदेशी उत्पाद, सरस्वती नदी अनुसंधान केंद्र, यज्ञशाला और फोटो क्लिकिंग (पगड़ी बंधवाओ) का भी विशेष प्रबंधन किया जाएगा। एक स्टॉल को सामग्री भंडारण के लिए लॉक सिस्टम सहित तैयार किया जाएगा। पवेलियन में पर्यटकों के लिए हरियाणवी व्यंजन उपलब्ध होंगे। वहीं पर्यटकों को हरियाणा की समृद्ध संस्कृति व रीति-रिवाज से रूबरू होने का मौका मिलेगा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन सुबह और शाम दोनों सत्रों में होगा। मुख्य अतिथियों का चयन विश्वविद्यालय प्रशासन एवं कुरुक्षेत्र विकास बोर्ड की ओर से संयुक्त रूप से किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव डॉ. वीरेंद्र पाल, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. एआर चौधरी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।

कुरुक्षेत्र। कुलपति प्रो. सोमनाथ सचदेवा बैठक में दिशा-निर्देश देने के दौरान। स्वयं