{“_id”:”67d1e45e1692fd857a093cb0″,”slug”:”dsp-visits-villages-to-make-them-drug-free-kurukshetra-news-c-45-1-knl1024-132596-2025-03-13″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: गांवों को नशा मुक्त बनाने के लिए डीएसपी ने किया दौरा”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
फोटो 71
Trending Videos
पिहोवा। डीएसपी निर्मल सिंह ने गांव धुलगढ़ और गुमथला गढू गांव का दौरा करके प्रतिनिधियों और मौजिज व्यक्तियों के साथ बैठक कर गांव को नशामुक्त बनाने को लेकर विचार-विमर्श करके प्लान तैयार किया। इस दौरान डीएसपी ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि पुलिस और आमजन अगर तालमेल के साथ कार्य करें तो नशे जैसी बुराई पर नियंत्रण पाया जा सकता है। यदि आपके गांव में कोई व्यक्ति नशा करता है या नशा बेचता है तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस थाना में दें। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जाएगा। संवाद
[ad_2]
Kurukshetra News: गांवों को नशा मुक्त बनाने के लिए डीएसपी ने किया दौरा