in

Kurukshetra News: केयू में पढ़ रहे बांग्लादेश के छात्र-छात्राओं को सता रही परिजनों के सुरक्षा की चिंता Latest Kurukshetra News

[ad_1]

कुरुक्षेत्र। बांग्लादेश में हालात खराब हैं। ऐसे में वहां से हजारों मील दूर कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में पढ़ाई के लिए आए छात्र-छात्राएं भी बेहद चिंतित है। उन्हें अपने देश में अपनों की सुरक्षा की चिंता सता रही है।

Trending Videos

विश्वविद्यालय में बांग्लादेश के रहने वाले करीब 20 छात्र-छात्राएं अलग-अलग कोर्स में पढ़ाई कर रहे हैं। वे यहां स्थानीय छात्र-छात्राओं के बीच इस तरह घुल मिल चुके हैं कि उन्हें यहां पर अपनेपन का एहसास होने लगा है। बेहतर माहौल में पढ़ाई कर रहे इन छात्र-छात्राओं के चेहरे पर फिलहाल अपने देश में बिगड़े हालात को लेकर चिंता दिखाई पड़ने लगी है। भय इस तरह बना हुआ है कि वे पल-पल अपने परिवारजनों के सुरक्षित होने की खबर ले रहे हैं। देश में खराब हुए हालात से बनी चिंता का असर उनकी पढ़ाई पर भी पड़ने लगा है। उनका कहना है कि देश में प्रधानमंत्री की कमान ऐसे नेता के हाथ जानी चाहिए जो निष्पक्ष हो तथा जातिगत भेदभाव न करता हो। साथ ही देश को शिक्षा और आर्थिक स्थिति में सुधार ला सके।

बढ़ती हिंसा को लेकर मन में भय : बरमन

कुवि के आईआईएचएस में पढ़ाई कर रहे ढाका डिविजन के छात्र बरमन का कहना है कि अभी उनका परिवार सुरक्षित है, लेकिन देश में बढ़ रही हिंसा को लेकर हर समय मन में भय रहने लगा है। वह सुबह-शाम परिवार से संपर्क कर उनका हाल जान रहे हैं और समाचारों के माध्यम से देश में बढ़ रही हिंसा को देख काफी परेशान हैं, जिसका असर पढ़ाई पर भी पढ़ रहा है।

प्रधानमंत्री का पद अच्छे नेता को सौंपा जाए : मजूमदर

बांग्लादेश के खुलाना डिविजन के रहने वाले छात्र मजूमदर का कहना है कि प्रधानमंत्री के इस्तीफा देने के बाद स्थिति बहुत बिगड़ गई है। किसी अच्छे नेता को जल्द प्रधानमंत्री का पदभार सौंपना चाहिए जो निष्पक्ष होकर कार्य करे ताकि लोग आमजन सकुशल अपना जीवन व्यतीत कर सकें। फिलहाल हालात बेहद चिंतनीय बने हैं और हर कोई खुद को असुरक्षित सा समझ रहा है। उन्हें भी यहां रहते हुए अपनों की चिंता बनी हुई है।

नेटवर्क डाउन होते ही टूट जाता है अपनों से संपर्क : खुमपुई

चटगांव डिविजन की छात्रा खुमपुई का कहना है कि वह पहाड़ी क्षेत्र की रहने वाली है, जहां ऊपरी क्षेत्र में हिंसा भड़की हुई है। अपने परिवार काे लेकर बहुत परेशान हैं। हालांकि अभी परिवार सुरक्षित है, लेकिन हर समय डर बना रहता है कि परिवार के सदस्य सुरक्षित हैं या नहीं। नेटवर्क डाउन होने से कई बार संपर्क नहीं होता तो परेशानी और बढ़ जाती है। ऐसे में अपनी पढ़ाई भी ठीक से नहीं कर पा रही।

दहशत में है परिवार, हालात को लेकर बनी चिंता : सरकेर

मयमन सिंह के रहने वाले छात्र सरकेर का कहना है कि हमें विश्वविद्यालय में कोई समस्या नहीं आ रही है, लेकिन मैं अपने परिवार को लेकर परेशान हूं कि बांग्लादेश में हिंसा बहुत तेजी से फैल रही है। ऐसे में वह सुरक्षित हैं या नहीं, हर समय यही जानने को लेकर परेशान रहता हूं। उनके आस-पास के क्षेत्र में बहुत हिंसा हो रही है, जिससे परिवार के सदस्यों में दहशत का माहौल है।

[ad_2]
Kurukshetra News: केयू में पढ़ रहे बांग्लादेश के छात्र-छात्राओं को सता रही परिजनों के सुरक्षा की चिंता

Kurukshetra News: बुजुर्ग महिला ने पुलिस अधीक्षक से लगाई सुरक्षा की गुहार Latest Kurukshetra News

Kurukshetra News: बुजुर्ग महिला और दामाद को बंधक बनाकर जेवर व नकदी लूटी Latest Kurukshetra News