
[ad_1]
संवाद न्यूज एजेंसी
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय के 49 विभागों एवं संस्थानों में दाखिला के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 24 मई से जारी थी, जिसमें 20 जून तक अभ्यर्थी आवेदन कर सकते थे।
अंतिम दिन यूजी एंड इंटीग्रेटेड, पीजी प्रोग्राम व डिप्लोमा के लिए 14649 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पीजी प्रोग्राम के लिए आठ हजार 905 और यूजी, सर्टिफिकेट व डिप्लोमा प्रोग्राम के लिए पांच हजार 744 आवेदन प्राप्त हुए हैं।

लोक संपर्क विभाग के निदेशक प्रो. महासिंह पूनिया ने बताया कि मास्टर ऑफ साइंस इन बॉटनी की 60 सीटों के लिए 257 आवेदन, मास्टर ऑफ साइंस इन केमिस्ट्री की 120 सीटों के लिए 366 आवेदन, मास्टर ऑफ साइंस इन कंप्यूटर साइंस (सॉफ्टवेयर) की 60 सीटों के लिए 127, मास्टर ऑफ साइंस इन फॉरेंसिक साइंस की 30 सीटों के लिए 113, एमएससी भूगोल की 60 सीटों के लिए 227, एमएससी होम साइंस की 40 सीटों के लिए 81 आवेदन, एमएससी गणित की 150 सीटों के लिए 305 आवेदन, एमएससी माइक्रोबायोलॉजी की 50 सीटों के लिए 124, एमएससी फिजिक्स की 120 सीटों के लिए 274 तथा एमएससी जूलॉजी की 60 सीटों के लिए 317 आवेदन प्राप्त हुए हैं। बीपीएड की 50 सीटों के लिए 125 आवेदन, बीएड स्पेशल की 30 सीटों के लिए 192 आवेदन, एलएलबी (व्यावसायिक) की 120 सीटों के लिए 668 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
एलएलएम (एसएफएस) की 50 सीटों के लिए 187 आवेदन, एलएलएम दो वर्ष की 100 सीटों के लिए 581 आवेदन, एम फार्मेसी (फार्मास्युटिकल केमिस्ट्री) की नौ सीटों के लिए 45 आवेदन, एमफार्मेसी (फार्मास्यूटिकल क्वालिटी एश्योरेंस) की 12 सीटों के लिए 49, एम फार्मेसी (फार्मास्युटिक्स) की 12 सीटों के लिए 80 और एम फार्मेसी (फार्मोकोलॉजी) की 12 सीटों के लिए 98 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
वहीं एमपीएड की 40 सीटों के लिए 138 आवेदन, अर्थशास्त्र में मास्टर ऑफ आर्ट्स की 80 सीटों के लिए 128 आवेदन, एमए अंग्रेजी की 120 सीटों के लिए 347 आवेदन, एमए इतिहास की 60 सीटों के लिए 210 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसी के साथ राजनीति विज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स की 60 सीटों पर 282, मनोविज्ञान में मास्टर ऑफ आर्ट्स की 50 सीटों पर 243 आवेदन, लोक प्रशासन में मास्टर ऑफ आर्ट्स की 60 सीटों के लिए 87 आवेदन, मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन (पांच साल का एकीकृत अभ्यास-उन्मुख कार्यक्रम) की 60 सीटों के लिए 196 आवेदन, एमबीए (एसएफएस) की 120 सीटों के लिए 367 आवेदन, एमकाॅम की 130 सीटों के लिए 198 आवेदन, मास्टर ऑफ साइंस इन बायोटेक्नोलॉजी की 40 सीटों के लिए 191 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: कुवि में पीजी प्रोग्राम और डिप्लोमा के लिए प्राप्त हुए 14649 आवेदन