[ad_1]
कुरुक्षेत्र। कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में यूजी, पीजी और डिप्लोमा कोर्सेज में दाखिले के लिए सात अक्तूबर तक आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। ऐसे कई विद्यार्थियों को लाभ मिलेगा, जिनका किसी कारणवश अभी तक दाखिला नहीं हो पाया था। ऐसे विद्यार्थी पिछले कई दिनों से विश्वविद्यालयों के चक्कर काट रहे थे, उन्हें अब राहत की सांस ली है।
विभिन्न कोर्सों में खाली सीटों पर विद्यार्थी अपने मनपसंद डिग्री या कोर्स में सात अक्तूबर तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) द्वारा संचालित कार्यक्रमों में दाखिले की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर तक बढ़ाई गई है। इसमें यूटीडी, यूआईईटी, आईआईएचएस और संबंधित कॉलेजों में बीटेक, एमसीए, बीसीए सहित अन्य एआईसीटीई संबंधित कोर्सेज में विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं। कुरुक्षेत्र विवि के दाखिला समन्वयक राकेश कुमार का कहना है कि विद्यार्थियों की मांग को देखते हुए दाखिले में आवेदन तिथि को बढ़ाया गया है। कई विद्यार्थियों द्वारा अनुरोध किया गया था कि पोर्टल खोला जाए। उन्होंने कहा कि इच्छुक विद्यार्थी दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। इससे संबंधित जानकरी विवि वेबसाइट पर डाल दी गई है।
[ad_2]
Kurukshetra News: कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए सात तक मौका