in

Kurukshetra News: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज Latest Haryana News

[ad_1]

इस्माईलाबाद। कार की टक्कर से बाइक चालक की मौत होने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मृतक के चाचा की शिकायत पर कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Trending Videos

संदीप सिंह वासी तलहेडी ने पुलिस दी शिकायत में बताया कि वह 21 सितंबर को किसी काम से पिहोवा जा रहा था। उसका भतीजा गौरव उर्फ गौरा भी उसके पीछे-पीछे अपनी बाइक पर मशरुम फैक्टरी तलहेडी में मजदूरी करने के लिए जा रहा था। जब वे गांव से थोड़ा दूर पहुंचे तो पिहोवा की ओर से एक कार चालक ने उसके भतीजे की बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही गौरव बाइक सहित पक्की सड़क पर सिर के बल नीचे गिर गया। उसने पास जाकर देखा तो उसकी सिर व मुंह से काफी खून आ रहा था। भीड़ का फायदा उठा कर कार चालक कार सहित मौके से फरार हो गया। वह घायल को एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल पिहोवा लेकर गया वहां पर डॉक्टरों ने उसके भतीजे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामले की जांच एएसई सुरेंद्र कुमार कर रहे है।

घर से हजारों का सामान चुरा ले गए

कुरुक्षेत्र। झांसा रोड स्थित एक घर से चोरों ने हजारों का सामान चोरी कर लिया। गौरव कुमार ने बताया कि उनकी गली में ही विकास चौहान का भी घर है, जहां चोरों ने 20 सितंबर को नलों की सभी टोंटियां व अन्य सामान चोरी कर लिया। अगले दिन भी चोर इस घर में घुस गए और उन्हें पकड़ने की कोशिश की। एक आरोपी फरार हो गया जबकि एक को काबू कर लिया गया। इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।

नशीला पदार्थ रखने के दो आरोपी गिरफ्तार

शाहाबाद। पुलिस ने नशीला पदार्थ रखने के आरोप में करन मेहता व प्रमोद कुमार निवासी गांव कोटला जिला यमुनानगर को गिरफ्तार किया है। जानकारी अनुसार 20 सितंबर को हरियाणा स्टेट नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो यूनिट की टीम बराड़ा चौक पर मौजूद थी l गुप्त सूचना मिली कि करन मेहता जो ड्राइवरी का काम करता है और अपने कैंटर में पंजाब व हरियाणा से सामान लोड करके मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र जाता है। वापसी में मध्य प्रदेश से चूरापोस्त खरीदकर अपने कैंटर में सामान के बीच में छिपाकर लाता है। कुछ देर बाद करन मेहता अपने कैंटर को लेकर ठोल, नलवी होते हुए अंबाला की तरफ जाएगा। सूचना पर टीम ने नाकेबंदी कर जांच शुरू कर दी तो कुछ देर बाद पुलिस को जलेबी पुल की तरफ से एक कैंटर आता दिखाई दिया। इसे रोककर जांच की तो 18 किलो 620 ग्राम चूरापोस्त बरामद हुआ। पुलिस ने दोनों आरोपियों को काबू करके उनके खिलाफ मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया।

विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के दो आरोपी काबू

कुरुक्षेत्र। अपराध शाखा एक की टीम ने विदेश भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने के आरोप में अंकित चंदेल निवासी हमीरपुर हिमाचल प्रदेश और साहिल निवासी हिसार को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि दो अगस्त 2023 को को रोहित कुमार निवासी गांव नई बस्ती नलवी ने पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह बेरोजगार होने के कारण काम करने के लिए विदेश जाने का इच्छुक था।

उसकी बातचीत गांव के रहने वाले कुलदीप के साथ हुई और उसने बताया कि वह चंडीगढ़ में काम करता है और साहिल व अंकित के साथ मिलकर बेरोजगार युवकों को विदेश भेजने का काम करता है। वह उसकी बातों में आ गया और कहा कि उसको विदेश पुर्तगाल जाना है। उन्होंने वहां पर काम लगवाने व दो साल का वर्क परमिट दिलवाने में 14 लाख रुपये का खर्च आएगा। आधी रकम पुर्तगाल जाने से पहले देनी होगी और आधी रकम पुर्तगाल जाने के बाद देनी होगी। उसने अलग-अलग तारीखों में सात लाख रुपये दिए। फरवरी 2023 में कुलदीप ने उसको फोन करके बताया कि आपका यूक्रेन का वीजा लग गया है और वहां से पुर्तगाल भेजा जाएगा। इसके बाद उसने उसके पास फोन किया की हमारे बंदे पकड़े गए हैं। इसलिए अभी काम नहीं बन पाएगा। इसके बाद आरोपियों ने उसकी रकम भी नहीं लौटाई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच करते हुए उक्त आरोपियों को काबू किया।

अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में एक काबू

कुरुक्षेत्र। थाना कृष्ण गेट पुलिस टीम ने अवैध रूप से शराब बेचने के आरोप में गुरविंद्र निवासी शेखा वाला मोहल्ल को गिरफ्तार किया है। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आबकारी टीम पुलिस के साथ चेकिंग कर रही थी तभी रोटरी चौक पर बनी एक दुकान पर कुछ लोग दुकान के अंदर से बाहर आते हुए नजर आए जो नशे की हालत में आ रहे थे तभी जांच की तो दुकान से लाइसेंस व बिना परमिट के 13 बोतल, 38 पव्वे मार्का माल्टा शराब देसी बरामद हुई। पुलिस ने आरोपी को काबू करके उसके खिलाफ थाना कृष्णा गेट में आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है।

[ad_2]
Kurukshetra News: कार की टक्कर से बाइक सवार की मौत, मामला दर्ज

Haryana: बबीता फोगाट ने चचेरी बहन विनेश की ‘थप्पड़’ वाली टिप्पणी पर किया पलटवार, कहा- ये संकीर्ण मानसिकता Latest Haryana News

Kurukshetra News: तीन अक्तूबर को किसान देश भर में ढाई घंटे के लिए करेंगे रेल ट्रैक जाम Latest Haryana News