[ad_1]
करनाल। कसर घालूंगी न असर डालूंगी, ठा के टोकनी मैं मटक-मटक चालूंगी.. और कालेजा नै छोलूंगी मीठी-मीठी बोलूंगी मैं तो… जैसे प्रसिद्ध गीतों पर विद्यार्थियों ने नृत्य और गायन की प्रस्तुति देते हुए धमाल मचाया। मौका था प्रतिभा खोज कार्यकम का। जिसका आयोजन शनिवार को पंडित चिरंजीलाल राजकीय महाविद्यालय में हुआ। इस दौरान मोनो एक्टिंग और मिमिक्री में भी विद्यार्थियों ने उत्साह से हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में पूर्व प्राचार्य डॉ. प्रवीण भारद्वाज ने शिरकत की। उन्होंने कहा कि प्रतिभा खोज कार्यक्रम प्रतिभा प्रदर्शन के लिए शानदार मंच है। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक गतिविधियों में हिस्सा लेने से विद्यार्थियों का आत्मविश्वास बढ़ता है और व्यक्तित्व में निखार आता है।
उप प्राचार्य डॉ. सुरेन्द्र कुमार नागिया ने महाविद्यालय प्रांगण में पहुंचने पर मुख्य अतिथि महोदय का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों के हुनर को मंच प्रदान करने के लिए हर वर्ष महाविद्यालय प्रांगण में प्रतिभा खोज कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए महाविद्यालय की सांस्कृतिक गतिविधियों की प्रभारी डॉ. स्नेह यादव व सह प्रभारी डॉ. नवीन बतरा और उनकी पूरी टीम को बधाई दी। इस अवसर पर कंप्यूटर साइंस विभाग के अध्यक्ष डॉ. सुभाष जागलान मौजूद रहे। ब्यूरो
यह रहे परिणाम
– मोनो एक्टिंग : लक्ष्य प्रथम, हर्षिका द्वितीय, आंचल तृतीय।
– मिमिक्री : आंचल प्रथम, प्रियंका द्वितीय, लक्ष्य तृतीय।
– नृत्य : अंकित प्रथम, अंशुमाली द्वितीय, अविनाश तृतीय।
– गायन : मुस्कान प्रथम, पलक द्वितीय, संजीव कुमार तृतीय।
[ad_2]
Kurukshetra News: कसर घालूंगी न असर डालूंगी, ठा के टोकनी मैं मटक-मटक चालूंगी..