[ad_1]
कुरुक्षेत्र। पिछले एक सप्ताह से जिलेभर के बाजारों में जबरदस्त रौनक रही। इन दिनों में महिलाओं ने करवाचौथ के लिए जमकर खरीदारी की, जिससे कारोबारियों के चेहरे खिल उठे। कुरुक्षेत्र व्यापार मंडल के जिला प्रधान फतेह चंद गांधी ने बताया कि इस बार करवा चौथ पर जिले में लगभग 1000 करोड़ रुपये का कारोबार हुआ है। करवा चौथ का यह पर्व न केवल सुहागिनों के लिए खास रहा बल्कि व्यापारियों के लिए भी खुशियां लेकर आया।
करवा चौथ के दिन सुबह से ही काफी संख्या में महिलाएं बाजार में पहुंच गई। किसी ने साड़ी, सूट और ज्वेलरी खरीदी तो किसी ने साज-सज्जा की वस्तुएं और पूजन सामग्री। मेहंदी और ब्यूटी पार्लर पर भी खूब भीड़ रही। स्वर्णकारों की दुकानों पर सोने-चांदी के जेवरों की बिक्री में भारी बढ़ोतरी हुई। वहीं, सौंदर्य प्रसाधन, चूड़ियां, करवे और थालियों की दुकानों पर भी ग्राहकों की लंबी कतारें लगीं। बाजारों में ग्राहक संख्या बढ़ने से सभी दुकानदारों में उत्साह देखा गया।
करवा चौथ ने दिया अच्छा व्यापार
कुरुक्षेत्र व्यापार मंडल के जिला प्रधान फतेह चंद गांधी ने बताया कि अभी 1000 करोड़ का कारोबार हुआ है और धनतेरस और दिवाली पर यह आंकड़ा दोगुना होने की संभावना है। इस साल बिक्री पिछले साल की तुलना में लगभग 30 प्रतिशत ज्यादा रही है। छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े मॉल संचालकों तक सभी को करवा चौथ ने अच्छा व्यापार दिया।
अब दिवाली और धनतेरस से बढ़ी उम्मीदें
व्यापारियों का कहना है कि करवा चौथ की सफलता ने त्योहारी सीजन की मजबूत शुरुआत कर दी है। आने वाले दिनों में धनतेरस और दिवाली पर कारोबार में दोगुनी वृद्धि की उम्मीद है। फतेह चंद गांधी ने कहा कि जिले के सभी व्यापारिक क्षेत्रों थानेसर, पिहोवा, शाहाबाद और पिहोवा सहित अन्य बाजारों में जबरदस्त खरीदारी हुई है। अब दुकानदारों की उम्मीदें दिवाली और धनतेरस से हैं।
[ad_2]
Kurukshetra News: करवा चौथ पर जिले में 1000 करोड़ का कारोबार, खूब चमके बाजार


