[ad_1]
कुरुक्षेत्र। ऑल हरियाणा रोडवेज वर्कर्स यूनियन की बैठक बुधवार को नए बस अड्डे स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। इस बैठक में रोडवेज कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की। डिपो प्रधान नरेंद्र पांचाल व सचिव रणजीत करोड़ा ने संयुक्त बयान में कहा कि अनुभाग अधिकारी कप्तान सिंह ने डिपो के अंदर तानाशाही रवैया अपनाया हुआ है, जिसके चलते टीए और ओवरटाइम नहीं मिल पा रहा है।
रोडवेज के चालक परिचालक फैक्ट्री एक्ट रूल के मुताबिक काम करते है और उसके बदले आठ घंटे से ज्यादा ड्यूटी करता है तो ओवर टाइम दिया जाता है। अगर डिपो से बाहर रात्रि ठहराव करता है तो उसको टीए के रूप में सरकार की तरफ से राशि मिलती है, जो कि हर महीने सात से 10 तारीख तक जारी करनी होती है, लेकिन अधिकारियों की तानाशाही के चलते अब तक नवंबर 2023 से चालक व परिचालकों को टीए व ओवर टाइम नहीं मिल पाया है। अगर जल्द ही ओवर टाइम व टीए जारी नहीं किया गया तो यूनियन को मजबूर होकर धरना कर रोष जताना पड़ेगा।

[ad_2]
Kurukshetra News: ओवरटाइम व टीए न मिलने से रोडवेज चालकों में रोष