{“_id”:”67db1a8afa9f5402a10b6d6e”,”slug”:”accused-arrested-for-cheating-in-the-name-of-sending-to-australia-kurukshetra-news-c-18-1-knl1009-605087-2025-03-20″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी काबू”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर चार लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने प्रोडक्शन वारंट पर लुधियाना के रहने वाले सतबीर सिंह को गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में रतगल निवासी अमरजीत सिंह ने बताया कि उसकी बेटी ऑस्ट्रेलिया में जाकर उच्च शिक्षा ग्रहण करना चाहती थी। बेटी की इच्छा को देखते हुए उसने समाचार पत्र में विज्ञापन देख उक्त आरोपी से संपर्क किया। इसके बाद जनवरी 2024 को वह अपनी बेटी के साथ उसके दफ्तर गया, जहां पर वारिस चौहान ने खुद को सेंटर का संचालक बताया। इसके बाद उसने ऑस्ट्रेलिया के काॅलेज से ऑफर लेटर मंगवाने के नाम पर 11 हजार रुपये की मांग की। उसने बताया कि अगर ऑफर लेटर आ जाता है तो आधी फीस वह जमा करेंगे व आधी आपको जमा करनी होगी। इसके बाद उन्होंने दो किस्तों में आरोपियों के खाते में पांच लाख 56 हजार रुपये जमा करवा दिए। रुपये लेने के बाद आरोपियों ने न तो उसकी बेटी को विदेश भेजा और न ही रकम वापस की। कुछ समय बाद आरोपियों ने एक लाख 56 हजार रुपये वापस कर दिए। बाकी बची चार लाख की रकम आरोपियों ने लौटाने से मना कर दिया। शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच के बाद उक्त आरोपी को काबू कर अदालत में पेश करने के उपरांत जेल भेज दिया।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर धोखाधड़ी करने का आरोपी काबू