{“_id”:”67b4fd5a33e43fa8a2016788″,”slug”:”fraud-of-lakhs-in-the-name-of-sending-to-australia-kurukshetra-news-c-18-1-knl1014-584766-2025-02-19″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
संवाद न्यूज एजेंसी, कुरुक्षेत्र
Updated Wed, 19 Feb 2025 03:06 AM IST
कुरुक्षेत्र। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी का मामला सामने आया है। एजेंट युवक को ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर स्पेन व थाईलैंड घुमाता रहा। पुलिस को दी शिकायत में आजाद नगर निवासी गुरजंट ने बताया कि वह ऑस्ट्रेलिया जाना चाहता था, जिसके लिए युवक ने अपने दोस्त के जानकार नरवान जालंधर से संपर्क किया। नरवान ने 30 लाख रुपये में बात तय करके कहा कि वह उसे पहले स्पेन भेजेगा और वहां से ऑस्ट्रेलिया भेजेगा। अक्तूबर 2024 को आरोपी ने गुरजंट को दिल्ली से थाईलैंड भेज दिया। जहां से तीन से चार दिन बाद स्पेन में भेजने की बात कही। डेढ़ महीने बाद भी आरोपी ने उसे आगे नहीं भेजा, तो दोस्त के पैसे वापस दिलवाने के भरोसे पर वापस आ गया। वापस आने के बाद आरोपी ने रकम देने से इन्कार कर दिया। काफी बार फोन करने पर आरोपी ने 70 हजार रुपये वापस कर दिए। शिकायतकर्ता ने बताया कि उसने पांच लाख रुपये आरोपी के खाते में व एक लाख रुपये टिकट व अन्य खर्चा उसका आया था। अब शिकायतकर्ता ने पुलिस को शिकायत दर्ज करवा पैसे वापस दिलवाने की गुहार की है। संवाद
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर लाखों की ठगी