in

Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर नौ लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर नौ लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार Latest Haryana News

[ad_1]


कुरुक्षेत्र। नुक्कड़ नाटक से चालकों को यातायात नियमों की जानकारी देते कलाकार। विज्ञप्ति

कुरुक्षेत्र। कबूतरबाजी के मामले पर नकेल कसते हुए विदेश भेजने के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोपी नीरज शर्मा वासी माता गेट कैथल को गिरफ्तार किया है।शिकायत में बलराम वासी खेड़ी शीशगंरा ने बताया कि विदेश जाने के चक्कर में नीरज शर्मा से मिला था। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 11 लाख रुपये मांगे। जिसके बाद नौ लाख 65 हजार रुपये बलराम ने आरोपी को दे दिए थे। पुलिस ने जांच करते हुए आरोपी नीरज शर्मा को गिरफ्तार कर 20 हजार रुपये बरामद किए।

Trending Videos

मोटरसाइकिल चोरी करने का आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। पुलिस ने मोटरसाइकिल चोरी करने के आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी सौरभ उर्फ बग्गा वासी ग्रीन सिटी नरवाना को प्रोडक्शन वारंट पर लिया है। एक जनवरी को थाना कृष्णा गेट में दी अपनी शिकायत में कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी के छात्र गौरव कुमार वासी भालखी जिला महेंद्रगढ़ ने बताया कि 31 दिसम्बर को देवीलाल हॉस्टल पार्किंग से अज्ञात चोर ने उसकी मोटरसाइकिल चोरी करके ले गया है। जिसकी शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में मामला दर्ज कर जांच कर सौरभ उर्फ बग्गा अदालत से प्रोडक्शन वारंट लेकर मामले में गिरफ्तार कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

यूनिवर्सिटी हॉस्टल से चोरी करने का आरोपी पकड़ा

कुरुक्षेत्र। यूनिवर्सिटी हाॅस्टल के कमरे से मोबाइल चोरी करने के आरोप में संकेत निवासी काछवा करनाल गिरफ्तार किया है। पुलिस को दी शिकायत में राजेश कुमार ने बताया कि उसका लड़का आयुष कुमार कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी कुरुक्षेत्र में बीएएलएलबी का विद्यार्थी है। आयुष कुमार चौधरी देवी लाल हॉस्टल में रहता है। उसके लड़के के कमरे से कोई उसका मोबाइल चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच की तो यूनिवर्सिटी हॉस्टल का ही एक छात्र का सामने आया। जिसके बाद पुलिस ने मोबाइल चोरी के आरोप में संकेत को गिरफ्तार कर लिया।

स्टडी वीजा के नाम पर चार लाख की धोखाधड़ी के दो आरोपी गिरफ्तार

कुरुक्षेत्र। आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने स्टडी वीजा के नाम पर लाखों रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में खुशपाल निवासी गुलमोहर सिटी डेरा बस्सी व विनय जुनेजा निवासी त्रिवेदी कैंपस मुबारकपुर डेरा बस्सी को गिरफ्तार किया है। न्यू लक्ष्मण काॅलोनी निवासी महिला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया जाना चाहती थी। विदेश जाने के लिए उसने अपने जानकार के माध्यम से खुशपाल सिंह, अनमोल शर्मा उर्फ अमन व विनय जुनेजा से बात की।

उन्होंने कहा कि वह उसे स्टडी वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भिजवा देंगे। जिसके लिए करीब 10 लाख 60 हजार रुपये देने होंगे। महिला ने अलग-अलग समय पर आरोपियों के खाते व नकदी के माध्यम से चार लाख रुपये आरोपियों को दे दिए। आरोपियों की ओर से कोई संतोषजनक जवाब न मिलने पर महिला ने आरोपियों पर केस दर्ज करवाया। महिला की शिकायत पर थाना कृष्णा गेट में धोखाधड़ी व इमीग्रेशन एक्ट के तहत मामला दर्ज करके जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दी।

[ad_2]
Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर नौ लाख की ठगी का आरोपी गिरफ्तार

Kurukshetra News: चौकीदार से सरपंच को जान का खतरा Latest Haryana News

Kurukshetra News: चौकीदार से सरपंच को जान का खतरा Latest Haryana News

Kurukshetra News: जिले के स्कूल, सरकारी दफ्तर होंगे स्वच्छ Latest Haryana News

Kurukshetra News: जिले के स्कूल, सरकारी दफ्तर होंगे स्वच्छ Latest Haryana News