कुरुक्षेत्र। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दो लोगों से 2.53 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने महिला समेत चार के खिलाफ मामला दर्ज किया है। आरोपियों ने वर्क वीजा दिलाने के नाम पर एडवांस रुपये लिए थे। थाना शहर में दर्ज शिकायत में कृष्ण पाल निवासी बगरट ने बताया कि आरोपी संदीप और मनजीत कौर ने उसके बेटे प्रवीन को वर्क वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया था।
Trending Videos
इस एवज में आरोपियों ने सात लाख रुपये मांगे थे। विश्वास करके उन्होंने पासपोर्ट व दस्तावेज के साथ दो अगस्त को आरोपी महिला को सात हजार रुपये दिए थे। उसके बाद 23 अगस्त को साढ़े 24 हजार, ऑफर लेटर मंगाने के नाम पर 60 हजार रुपये लिए थे। बाद में आरोपी वीजा आने की बात कहकर दो लाख रुपये मांगने लगे, मगर उन्होंने वीजा की कॉपी मांगी तो आरोपी टालमटोल करने लगे। इस पर उन्होंने अपनी रकम वापस मांगी तो आरोपी धमकियां देने लगे।
उधर, सतनाम सिंह निवासी सेक्टर-सात ने बताया कि आरोपी राजदीप और सिमरन ने उसे दो साल के वर्क वीजा पर ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया था। इस एवज में आरोपी उससे करीब 2.12 लाख रुपये फाइल बनाने के नाम पर ले गया था। आरोपी ने उससे तीन माह का समय मांगा था। बाद में आरोपी ने उसकी काॅल उठानी बंद कर दी। शिकायत करने पर आरोपी ने उसके 50 हजार रुपये वापस कर दिए थे, मगर बकाया रकम वापस देने से इनकार कर दिया। संवाद
[ad_2]
Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर दो लोगों से हड़पे 2.53 लाख