[ad_1]
कुरुक्षेत्र। ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 3.78 लाख रुपये की धोखाधड़ी के आरोप में पुलिस ने दो भाइयों समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज किया है। रकम लेने के बाद आरोपियों ने दंपति को ऑस्ट्रेलिया भेजने की बजाय जान से मारने की धमकी दी।
थाना सदर में दर्ज शिकायत में अशोक यादव निवासी ज्योतिसर ने बताया कि आरोपी प्रतीक और रजत ने उसे और उसकी पत्नी को 22 लाख रुपये में ऑस्ट्रेलिया भेजने का आश्वासन दिया था। विश्वास करके उसने फाइल लगाने के लिए 50 हजार रुपये 14 अगस्त को ऑनलाइन ट्रांसफर किए थे।
कुछ दिन बाद आरोपी की मांग पर 20 हजार रुपये ऑनलाइन देने के साथ पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज दिए थे। उसके बाद आरोपी लगातार उससे रुपये की मांग करते रहे। इसलिए उसने सात अगस्त को 15 हजार, 16 अगस्त को एक लाख व 90 हजार रुपये, चार सितंबर को 23 हजार रुपये ऑनलाइन डाले थे। कुल 3.78 लाख रुपये लेने के बाद आरोपियों ने फ्लाइट के लिए पांच लाख रुपये मांगे थे। छह सितंबर को वह लोग ऑस्ट्रेलिया जाने के लिए आरोपियों के साथ निकले तो आरोपी दूसरी गाड़ी में आने की बात कहकर धोखा देकर फरार हो गए। संवाद
[ad_2]
Kurukshetra News: ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर हड़पे 3.78 लाख