Kurukshetra News: ऑनलाइन दवाओं की बिक्री से बढ़ेगा युवाओं में नशे का प्रकोप


केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में भाग लेते सदस्य।  संवाद

केमिस्ट एसोसिएशन की बैठक में भाग लेते सदस्य। संवाद
– फोटो : Kurukshetra

संवाद न्यूज एजेंसी

शाहाबाद। केमिस्ट एसोसिएशन में दवाओं की ऑनलाइन बिक्री को लेकर कड़ा रोष पनप रहा है। जिसके चलते एसोसिएशन की बैठक लाडवा रोड स्थित निजी पैलेस में हुई है, जिसमें शाहाबाद के सभी मेडिसन डीलर्स-रिटेलर्स और थोक विक्रेताओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है।

बैठक में हरियाणा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष सतीश विज ने बताया कि एप पर रोक लगाने, नारकोटिक और ऑनलाइन हो रही अवैध दवाओं की बिक्री पर चर्चा हुई और सभी सदस्यों ने ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री पर अपना एतराज जताया है। उन्होंने कहा कि अगर केंद्र सरकार ने ऑनलाइन दवाओं पर रोक नहीं लगाई तो इससे देश में नशे का कारोबार बढ़ेगा और हमारे युवा नशे की ओर अग्रसर होंगे। इसलिए आज मीडिया के माध्यम से केमिस्ट एसोसिएशन केंद्र सरकार से यह मांग कर रही है कि देशभर में तुरंत प्रभाव से ऑनलाइन दवाइयों की बिक्री पर रोक लगाई जाए।

बैठक में हरियाणा केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन सदस्य करतार सिंह मक्कड़ और केशव सैनी ने सभी केमिस्टों को दवाओं के रिकॉर्ड को अच्छी तरह मेंटेन करने के बारे में बताया। बैठक में केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन कुरुक्षेत्र के मेंबर सुशील पाहवा, राजन कालड़ा, मनीष, राजेश अरोड़ा, पवन सचदेवा, जसपाल दुग्गल, प्राभकिरत दुग्गल, हैप्पी कालडा, वेद प्रकाश खुराना, दर्शन आहूजा, नरेश गर्ग, पंकज डिंगरा, तिलक सागर, प्रिंस मखीजा, तिलक राज लाहोरिया, साहिल सेठी, प्रवीण कुमार, अमित चक्रपाणि, राजन गुप्ता, सोमनाथ, चंद्र विरमानी, नसीब सिंह, मुकुल मक्कड़, राजेश दुआ, जगजीत सिंह, नमन चानना, ऋषि पाल, नीरज खुराना, मानिक धीमान, सचिन धीमान, नीतीश कालड़ा, मोनू ठकराल, गौरव आनंद, श्याम सिंह, मुकेश कुमार उपस्थित रहे।

.


What do you think?

Rajasthan: अंग्रेजी शराब-बीयर सस्ती और देसी पव्वा होगा महंगा, जानें क्यों हो रहा नई आबकारी नीति का विरोध

Jhajjar: जगदीश नंबरदार के आत्महत्या केस में पूर्व विधायक नफे सिंह राठी को मिली अग्रिम जमानत