Kurukshetra News: एटीएम कार्ड ब्लॉक बताकर दुकानदार के खाते से लाखों उड़ाए


कुरुक्षेत्र। एटीएम कार्ड ब्लॉक होने का झांसा देकर एक महिला ने दुकानदार के खाते से तीन लाख 15 हजार 17 रुपये निकाल लिए। महिला ने खुद को बैंक अधिकारी बताया और दुकानदार से वेरिफिकेशन के नाम पर कार्ड की जानकारी लेकर खाता खाली कर दिया। दुकानदार ने दुकान की रजिस्ट्री के लिए बैंक से लोन लिया था। इससे पहले भी दुकानदार के साथ इसी प्रकार की ठगी हो चुकी है।

थाना साइबर सेल में दर्ज शिकायत में मनीष मल्होत्रा निवासी पटेल नगर ने बताया कि उसकी रेलवे रोड पर चाबी-ताले की दुकान है। कुछ दिन पहले उसके पास एक अनजान नंबर से कॉल आई थी। इसमें एक महिला ने खुद को आईसीआईसीआई बैंक की कर्मचारी बताते हुए उसे बताया था कि उसका एटीएम कार्ड ब्लॉक हो जाएगा। यदि वह अपने कार्ड की वेरिफिकेशन करवा देगा तो कार्ड ब्लॉक नहीं होगा। भरोसा करके उसने महिला के कहे अनुसार अपने एटीएम कार्ड की जानकारी उसे बता दी। कुछ देर बाद उसके खाते से 3,15,017 रुपये कट गए। खाते से रुपये कटने का मैसेज मिलते ही उसके होश उड़ गए। उसने तुरंत बैंक जाकर मामले की शिकायत कर दी। बैंक अधिकारियों ने जानकारी दी कि उसके रुपये मंडी गोबिंदगढ़ (पंजाब) के किसी व्यक्ति के खाते में ट्रांसफर हुए हैं। उसने दुकान की रजिस्ट्री करवाने के लिए आईसीआईसीआई बैंक से लोन लिया हुआ था।

पहले भी हो चुका शिकार

शिकायतकर्ता ने बताया कि इसके पहले भी उसके साथ धोखाधड़ी हो चुकी है। उस समय उसके छह हजार रुपये खाते से निकाले गए थे। इस बार कॉल आई तो वह सतर्क हो गया था, मगर उससे पहले उसके खाते से करीब 12 हजार रुपये कट गए थे। कॉल के बाद उसके 12 हजार वापस आने का मैसेज तो मिला, मगर कुछ देर बाद खाता पूरा खाली हो गया।

.


What do you think?

Karnal News: जमीन नाम नहीं करवाने पर करवाया चाकुओं से हमला

Chandigarh News: 11वीं में दाखिले के लिए आवेदन की अंतिम तिथि आज