{“_id”:”6758bc7458af148ad709f644″,”slug”:”one-arrested-400-grams-of-opium-recovered-kurukshetra-news-c-45-1-sknl1006-128216-2024-12-11″,”type”:”story”,”status”:”publish”,”title_hn”:”Kurukshetra News: एक गिरफ्तार, 400 ग्राम अफीम बरामद”,”category”:{“title”:”City & states”,”title_hn”:”शहर और राज्य”,”slug”:”city-and-states”}}
कुरुक्षेत्र। सीआईए ने एक व्यक्ति काे 400 ग्राम अफीम के साथ गिरफ्तार किया है। सीआईए-एक के प्रभारी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि उनकी टीम सेक्टर-दो तीन कट के पास गश्त कर रही थी। तभी टीम को गुप्त सूचना मिली कि सिपाही लाल अफीम बेचने का धंधा करता है। वह अफीम बेचने की फिराक में पिपली पैराकीट के पास घूम रहा है। सूचना पर पुलिस टीम ने पैराकीट के पास पहुंचकर निगरानी रखनी शुरू कर दी। कुछ देर बाद टीम को पैराकीट के पास एक व्यक्ति घूमाता दिखाई दिया। शक होने पर टीम ने उसे काबू कर पूछताछ की तथा उसकी तलाशी ली। तलाशी लेने पर उसके कब्जे से 400 ग्राम अफीम बरामद हई। आरोपी के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।
Trending Videos
[ad_2]
Kurukshetra News: एक गिरफ्तार, 400 ग्राम अफीम बरामद