[ad_1]
कुरुक्षेत्र। एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक किलो अफीम और 70 किलो चूरापोस्त के साथ ट्रक चालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी चालक अजय कुमार निवासी दादरा व अजय निवासी कालख जिला लुधियाना पंजाब अपने ट्रक में नशीला पदार्थ छिपाकर पंजाब जा रहे थे। एएनसी प्रभारी सुरेंद्र पाल ने बताया कि उनकी टीम जिंदल चौक के पास गश्त कर रही थी, तभी टीम को सूचना मिली कि ट्रक में अजय कुमार अपने हमनाम साथी अजय के साथ पंजाब से ट्रक में सामान लेकर कोलकाता, झारखंड और बिहार जाते हैं। वापस आते हुए सामान के साथ ट्रक में नशीला पदार्थ लेकर पंजाब मेें सप्लाई करते हैं। आज भी दोनों नशीला पदार्थ ट्रक में छिपाकर यूपी से होते हुए पंजाब जाएंगे। सूचना पर टीम ने पिपली चौक पर नाकाबंदी कर निगरानी शुरू कर दी। थोड़ी देर बाद टीम को मिली सूचना अनुसार ट्रक आता दिखाई दिया। शक के आधार पर टीम ने चालक से ट्रक रुकवा कर पूछताछ की तथा उनकी तलाशी ली। ट्रक की तलाशी लेने पर कब्जे से एक किलोग्राम अफीम व 70 किलो चूरापोस्त बरामद हुआ। आरोपियों के खिलाफ थाना सदर थानेसर में मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया।
सात माह में 22 व्यावसायिक मामले दर्ज
पुलिस अधीक्षक जश्नदीप सिंह रंधावा ने बताया कि इस साल के पहले सात माह के दौरान पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत 22 व्यावसायिक मामले दर्ज कर 60 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इन आरोपियों के कब्जे से 17 किलो 780 ग्राम अफीम, 1429 किलो 548 ग्राम चूरापोस्त, दो किलो 110 ग्राम चरस, 7700 नशीली गोलियां और 4264 कैप्सूल बरामद हुए।
[ad_2]
Kurukshetra News: एक किलो अफीम और 70 किलो चूरा पोस्त के साथ दो गिरफ्तार