[ad_1]
शाहाबाद। अनाजमंडी में धान की उठान तेज नहीं हो पा रही है, जिससे आढ़ती खफा हो चुके हैं। उन्होंने चेतावनी दी है कि उठान तेज नही किया गया तो वे अनाजमंडी बंद कर देंगे। किसान विश्राम गृह में आढ़तियों की बैठक में मंडी के बने हालात पर चिंता जताई तो वहीं एसोसिएशन के प्रधान स्वर्ण जीत सिंह बिट्टू कालड़ा की अध्यक्षता में उठान न होने पर मंडी प्रशासन के खिलाफ जमकर भड़ास निकाली। बिट्टू कालड़ा ने बताया कि अनाज मंडी में अब तक लगभग 25 लाख कट्टे धान की आवक हो चुकी है, जिसमें से खरीद एजेंसियों की ओर से केवल पांच लाख कट्टे का ही उठान हुआ है।
ऐसे में मंडी में लगे धान के अंबार मंडी की खरीद एवं उठान व्यवस्थाओं की कहानी स्वयं बयां कर रहे हैं। प्रधान ने मंडी प्रशासन को कड़े शब्दों में चेतावनी देते हुए कहा कि अगर खरीद एजेंसियों ने तुरंत उठान नहीं करवाया तो उनके पास मंडी बंद करने के अतिरिक्त कोई विकल्प नहीं बचेगा।
उन्होंने कहा कि शाहाबाद के आसपास की सभी मंडियां चालू हैं और आढ़ती जानते हैं कि पिपली, लाडवा व बाबैन आदि मंडियों में किन परिस्थितियों में उठान हो रहा है। बिट्टू कालड़ा ने कहा कि शाहाबाद के आढ़तियों ने हमेशा किसानों एवं राइस मिलर्स का साथ दिया है। ऐसे में किसानों, राइस मिल मालिकों एवं मंडी प्रशासन को प्रेस में बयान देने की बजाय माल के उठान में सहयोग करना चाहिए।
आढ़तियों ने बताया कि छोटे शेलर के पास दो से तीन एवं बड़े शेलर के पास चार से छह पक्के आढ़ती हैं। पिछले कईं वर्षों से शेलर वाले अपने पक्के आढ़तियों का माल उठा रहे हैं। इस वर्ष अभी तक केवल उन्हीं आढ़तियों के माल का उठान हुआ है जो स्वयं राइस मिलर हैं। आढ़तियों ने कहा कि खरीद एजेंसियों को शेलर वालों पर भी माल उठाने के लिए कड़ाई से दबाव बनाना चाहिए।
बैठक में अनाज मंडी एसोसिएशन मोहड़ा के प्रधान अजय गर्ग, पवन गौतम, संजय गुप्ता, शशि भूषण गर्ग, संजय बतरा, पप्पू ढींडसा, त्रिलोक सिंगला, रमेश कुमार चढूनी, रणजीत सिंह, गुरमीत सिंह अटारी, नरेंद्र कुश, सर्वजीत सिंह, गुरमीत सिंह नलवी एवं लवलेश सिंघल सहित काफी संख्या में अनाज मंडी के आढ़ती उपस्थित थे।
जल्द हो जाएगा फसल का उठान : सचिव
आढ़तियों की बैठक में पहुंचे मार्केट कमेटी सचिव कृष्ण कुमार मलिक ने कहा कि 50 प्रतिशत बारदाना खरीद एजेंसियां उपलब्ध करवाती हैं और 50 प्रतिशत आढ़तियों को स्वयं ही खरीदना होता है। मंडी में लगभग साढ़े सात लाख क्विंटल धान की आवक हो चुकी है और करीब पौने पांच लाख क्विंटल के करीब फसल की खरीद हुई है। अगले दो-तीन दिन में अधिकतर उठान करवा दिया जाएगा।
[ad_2]
Kurukshetra News: उठान जल्द नहीं किया तो करेंगे अनाजमंडी बंद